अच्छी ख़बर : देश में घट गया है नक्सलियों का प्रभाव

अच्छी ख़बर : देश में घट गया है नक्सलियों का प्रभाव
देश में नक्सली गतिविधियों में कमी आई है और नक्सलियों का इलाका भी घटा है। नक्सल प्रभावित देश के 126 जिलों में से सरकार ने 44 जिलों को नक्सल मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया है। हालांकि आठ नए जिले नक्सल प्रभावित इलाके में शामिल भी किए गए हैं। सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 35 से घटकर 30 पहुंच गई है। बिहार और झारखंड के पांच जिले अति नक्सल प्रभावित टैग से मुक्त हो गए हैं। इन जिलों में झारखंड का दुमका, पूर्वी सिंहभूम तथा रामगढ़ और बिहार का नवादा और मुज्जफरपुर शामिल है। केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा ने कहा कि नक्सली हिंसा का फैलाव बीते चार वर्ष में उल्लेखनीय ढंग से सिमटा है। इसका श्रेय सुरक्षा और विकास संबंधी उपायों की बहुमुखी रणनीति को जाता है। गृह मंत्रालय ने 10 राज्यों में 106 जिलों को नक्सल प्रभावित की श्रेणी में रखा है। ये जिले सुरक्षा संबंधी खर्च ( एसआरई ) योजना के तहत आते हैं। इसका उद्देश्य सुरक्षा संबंधी खर्च जैसे ढुलाई, वाहनों को भाड़े पर लेना, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को वजीफा देना, बलों के लिए आधारभूत ढांचे का निर्माण आदि के लिए भुगतान करना है। गृह मंत्रालय ने प्रभावित जिलों के निरीक्षण के लिए हाल में राज्यों के साथ व्यापक स्तर पर बातचीत की ताकि बदलती जमीनी सच्चाई के मुताबिक बलों और संसाधनों की तैनाती की जा सके। इस तरह एसआरई सूची से 44 जिलों को बाहर किया गया और आठ नए जिलों को इसमें जोड़ा गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इसलिए एसआरई जिलों की कुल संख्या 90 है। इसी तरह माओवाद से बुरी तरह प्रभावित जिलों की संख्या 35 से घटकर 30 रह गई है।
एलओसी पर खुद को मजबूत कर रहा है पाकिस्तान, 14 नई आर्मी पोस्ट का किया निर्माण
बॉर्डर पर पाकिस्तान की एक नई पैंतरेबाजी का खुलासा हुआ है। दरअसल, पाकिस्तान बॉर्डर पर खुद को मजबूत करने में लगा हुआ है। खबर है कि पाकिस्तान एलओसी पर अपने सैनिकों की संख्या में इजाफा कर रहा है और नई आर्मी पोस्ट का भी निर्माण करा रहा है। एक न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान की इस खुफिया हरकत की खुफिया जानकारी मिली है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने मार्च-अप्रैल के महीने में अभी तक एलओसी पर अपने सैनिकों की संख्या में कई गुना का इजाफा कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने अपनी 62वीं इन्फेंट्री की संख्या को पिछले 2 महीने में एलओसी पर कई गुना बढ़ा दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने 14 नए आर्मी पोस्ट का भी निर्माण करा लिया है। कहा यही जा रहा है कि पाकिस्तान ने इन चौकियों का निर्माण भारतीय चौकियों पर फायरिंग करने के लिहाज से किया है।
IPL-11: राजस्थान की लगातार दूसरी जीत, RCB को 19 रन से दी मात
राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 11वें मुकाबले में 19 रन से मात दी है। राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स को शिकस्त दी थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 217 रन बनाए और RCB के सामने 218 रनों का टारगेट रखा। जवाब में विराट कोहली की RCB 20 ओवर में 198 रन ही बना पाई और 19 रन से यह मैच गंवा बैठी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
