अब हर राशनकार्ड धारक को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ

केंद्र सरकार देश के करोड़ों राशनकार्ड धारकों को नए साल पर खास तोहफा देने जा रही है। अब हर राशनकार्ड धारक को उज्ज्वला गैस कनेक्शन का लाभ दिया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से हर घर को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई उज्ज्वला योजना का लाभ अभी तक एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग के लाभार्थियों को ही दिया जाता था, लेकिन अब सरकार हर वर्ग को शामिल करने जा रही है। सोमवार को कैबिनेट ने पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव पर हर राशनकार्ड धारक को मुफ्त में कनेक्शन दिए जाने की स्वीकृत दे दी है। बता दें कि अब तक 5.8 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। सरकार का लक्ष्य 8 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ दिए जाने का प्लान है।
कैबिनेट ने दी अहम प्रस्ताव पर मंजूरी
इस मामले पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सोमवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विस्तार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब इसके तहत उन गरीब परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया जा सकेगा जिनके पास अभी तक कनेक्शन नहीं है। पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि इस योजना में अब उन लोगों को भी जोड़ा जाएगा जो नियमों के तहत अभी इसका लाभ पाने के पात्र नहीं थे। बता दें कि इस योजना में केंद्र सरकार तेल कंपनियों को प्रति कनेक्शन पर 1,600 रुपए की सब्सिडी देती है। यह सब्सिडी सिलेंडर की जमानत और फिटिंग शुल्क के लिए होती है। इस योजना के तहत बस ग्राहकों को चूल्हा खुद खरीदना होता है। ग्राहकों इसका वित्तीय बोझ कम पड़े इसके लिए सरकार चूल्हे और पहले भरे हुए सिलेंडर की कीमत मासिक किस्तों में भरने की छूट देती है।
यह भी पढ़ें: वेटिंग और आरएसी में सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किल आसान करेगी ये नई मशीन
सरकार का यह है मकसद
केंद्र की राजग सरकार की तरफ से शुरू की गई उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को प्रदूषण रहित और ग्रामीण व गरीब महिलाओं को चूल्हे से दूरी बनाने के उदेश्य से उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए जाने की शुरुआत की गई थी। यह योजना को 2016 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था। अब तक इस योजना के तहत पूरे देश में एससी-एसटी वर्ग के लोगों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। योजना के तहत करोड़ों लाभार्थियों को कनेक्शन उपलब्ध कराने के बाद अब सरकार ने इसका दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है। अब केंद्र सरकार ने इसका दायरा और बढ़ाते हुए सभी जरूरतमंद वर्गों के लोगों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिए जाने की योजना बनाई है। इसके तहत प्रत्येक राशनकार्ड धारक को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिया जाना है।
यह भी पढ़ें: 1984 सिख दंगा: सज्जन कुमार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
योजना का इन्हें मिलेगा लाभ
उज्ज्वला योजना का लाभ परिवार की मुखिया महिला को मिलता है। इसका लाभ पाने के लिए आधार कार्ड, फोटो, बैंक की पासबुक और यूनिटों में 18 वर्ष से अधिक लोगों के आधार कार्ड, राशन कार्ड लगाना आवश्यक होगा। इस मामले में नई दिल्ली में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार झा ने कहा कि सभी एजेंसियों के लिए एक सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। अब नए नियमों को अमल में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ ने किसानों का 2 लाख तक का कर्ज किया माफ
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
