मोदी सरकार ने गुरु नानक जयंती पर दिया यह तोहफा, करतारपुर तक बनेगा कॉरिडोर

सिखों के प्रथम गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से एक दिन पहले मोदी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर मंजूरी दे दी है। करतारपुर कॉरिडोर को मजूंरी दिए जाने के बाद सिखों के लिए यह बड़ा फैसला माना जा रहा है। केन्द्रीय कैबिनेट की इस मंजूरी के बाद काफी लंबे समय से प्रतीक्षारत भारत के अंदर करीब तीन किलोमीटर करतार साहिब कॉरिडोर को बनाए जाने का रास्ता साफ कर दिया है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी जानकारी दी।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि यह कॉरिडोर गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक बनाई जाएगी। करतारपुर परियोजना आधुनिक सुविधाओं और केंद्र सरकार की फंडिंग के साथ लागू की जाएगी। केंद्र सरकार इस पर्व को बड़े पैमाने पर मनाएगी। प्रेस कॉन्फेंस में राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध है कि श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती को उचित तरीके से मनाएं। यहीं नहीं मोदी सरकार यूनेस्को से अनुरोध किया जाएगा कि विश्व भाषाओं में श्री गुरु नानक देवजी के लेखन को प्रकाशित करें। बता दें कि पाकिस्तान भी इस महीने के अंत से ही कॉरिडोर बनाना शुरू कर देगा। इसकी शुरुआत इमरान खान खुद करेंगे। इसी शुरुआत कब होगी अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है लेकिन यह बताया जा रहा है कि कॉरिडोर का काम 2019 तक पूरा हो जाएगा। वहीं, इस फैसले का पाकिस्तान सरकार ने भी स्वागत किया है। बता दें कि पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा के बाद से ही करतारपुर साहिब कॉरिडोर की चर्चाएं जोरों पर थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर को लेकर दावा किया था कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने उनसे कहा है कि पाकिस्तान करतारपुर साहिब गालियारा खोल सकता है।
मोदी सरकार ये भी करेगी काम
मोदी सरकार सिखों के पहले गुरु के नाम पर आने वाले दिनों में बहुत कुछ करने वाली है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में भविष्य की कार्ययोजना के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता दिया। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ऐतिहासिक शहर सुल्तानपुर लोढ़ा को हेरिटेज टाउन के रूप में विकसित करेगी। इसके अलावा "भारत सरकार की ओर से स्मारक सिक्के और डाक टिकट भी जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी की जंयती पर होने वाली गतिविधियों की निगरानी मेरी अध्यक्षता वाली एक उच्चस्तरीय कमेटी करेगी।
गुरुनानक जी ने बिताए थे 18 साल
गुरुदासपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित करतारपुर साहिब से गुरु नानक जी का बहुत ही गहरा नाता है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, गुरुनानक देवजी ने करतारपुर साहिब में अपने जीवन के 18 साल बिताए थे। उन्होंने बताया कि करतारपुर इस समय भारत की सीमा से कुछ किलोमीटर अंदर पड़ोस की सीमा में है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं और भारत की सीमा पर ही खड़े होकर दर्शन करते हैं। इसके लिए अब खास व्यवस्था की जाएगी। भारत और पाकिस्तान से लगती सरहद पर भारत सरकार एक हाई पावर दूरबीन लगाएगी ताकि सिख श्रद्धालु करतारपुर साहिब को देख सकें। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने फैसला किया है कि डेरा बाबा नानक जो गुरुदासपुर में है, वहां से लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर तक एक करतारपुर कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह वैसा ही होगा, जैसे कोई बहुत बड़ा धार्मिक स्थल होता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
