आपकी एक फोटो आपको जिता सकती है एक लाख रुपये

अगर आपको लगता है कि बेहतरीन, बेमिसाल, बेहद शानदार फोटो खींच सकते हैं तो आपके पास बहुत अच्छा मौका है एक लाख रुपये जीतने का। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की फोटो डिवीजन ने फोटोग्राफी अवॉर्ड्स की घोषणा की है।
देश की कला, संस्कृति, विकास, धरोहरों, इतिहास, जीवन, समाज, लोग और परंपराओं को दिखाने और फोटोग्राफर्स को एनकरेज करने के लिए सरकार ने इस अवॉर्ड की शुरुआत की थी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय का फोटो डिवीजन तीन श्रेणियों में ये अवॉर्ड बांटेगा।
31 दिसंबर है लास्ट डेट
आपके काम को सब्मिट करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2018 है। आप अपनी खींची हुई तस्वीरें दिल्ली के सूचना भवन के पते पर भेज सकते हैं। इसके अलावा आपको इन तस्वीरों को photoawards-moib@nic.in या photodiv@nic.in पर भी भेजनी होंगी।
यह भी पढ़ें : मल्टीनेशनल कंपनी फेडएक्स ने इस भारतीय मूल के व्यक्ति को बनाया प्रेसीडेंट
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
