महात्मा गांधी पुण्यतिथि: सत्य और अहिंसा के प्रतीक को देशभर से श्रद्धांजलि

Image Credit Freepik

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राजघाट स्थित गांधी स्मारक पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई गणमान्य नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजघाट पर नेताओं ने किया नमन

PM Modi Paying tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat New-Delhi

राजघाट पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में महात्मा गांधी की शिक्षाओं और उनके द्वारा स्थापित सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को याद किया गया। इस अवसर पर सशस्त्र बलों के प्रमुखों सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण की प्रेरणा देते हैं। मैं उन सभी शहीदों को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया।”

गृह मंत्री अमित शाह ने महात्मा गांधी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का केंद्रीय स्तंभ बताते हुए कहा कि “उन्होंने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया और अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा दी।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बापू के अहिंसा के विचारों की सराहना की, वहीं मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांधीजी के स्वराज, स्वदेशी और स्वच्छता को समर्पित जीवन को याद किया।

‘गांधी भारत की आत्मा हैं’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। राहुल गांधी ने कहा, “गांधीजी केवल एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि भारत की आत्मा थे और आज भी हर भारतीय के दिल में जीवित हैं।”

खड़गे ने महात्मा गांधी के प्रसिद्ध कथन को उद्धृत करते हुए कहा, “आप मुझे कैद कर सकते हैं, यातनाएं दे सकते हैं, मेरा शरीर नष्ट कर सकते हैं, लेकिन मेरे विचारों को नहीं।”

आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बापू का जीवन हमें सिखाता है कि अन्याय करने वाला कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, अगर आप सही रास्ते पर हैं, तो निडर होकर उसका सामना करें।”

गांधी संग्रहालय में विशेष प्रदर्शनी का आयोजन

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली के राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। गांधीजी की पोती और संग्रहालय की चेयरपर्सन तारा गांधी भट्टाचार्य ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

हर साल 30 जनवरी को भारत में ‘शहीद दिवस’ मनाया जाता है, ताकि महात्मा गांधी की शिक्षाओं को याद किया जा सके और उनके बलिदान का सम्मान किया जा सके।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.