मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी-कांग्रेस दोनों को बहुमत नहीं
मध्य प्रदेश विधान सभा 2018 के चुनाव परिणाम आ चुके हैं। 230 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों में 15 साल बाद कांग्रेस सरकार बनाने के नजदीक है। कांग्रेस को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में 114 सीटें प्राप्त हुईं हैं। वहीं भाजपा ने 109 सीटों पर जीत दर्ज की है। बसपा ने 02 सीटों पर, सपा ने 01 और निर्दलीय उम्मीदवार 04 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं।
मंगलवार देर रात को ही कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सरकार बनाने के संबंध में अपना पत्र सौंप दिया है कि उन्हें सरकार बनाने के लिए आंमत्रित किया जाए। कांग्रेस ने दावा किया है कि निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी उनके पास है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को 41 फीसदी वोट, कांग्रेस को 40.9 फीसदी, आईएनडी को 5.8 फीसदी, बीएसपी को 05 फीसदी, समाजवादी पार्टी को 1.3 फीसदी और नोटा को 1.4 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को 41 फीसदी वोट, कांग्रेस को 40.9 फीसदी, आईएनडी को 5.8 फीसदी, बीएसपी को 05 फीसदी, समाजवादी पार्टी को 1.3 फीसदी और नोटा को 1.4 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
