अभी तक की बड़ी खबरें

मेहसाणा से कर्फ्यू के बाद धारा 144 भी हटाई गई
गुजरात के मेहसाणा में पाटीदार आरक्षण आंदोलन की वजह से भड़की हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू सोमवार सुबह 6 बजे के बाद हटा लिया गया है। राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
इक्वाडोर में भीषण भूकंप से अब तक 233 की मौत
इक्वाडोर के तटीय हिस्से में 7.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आने से अब तक 233 लोगों की मौत की सूचना है. यह जानकारी देश के राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने दी है. कोरिया ने ट्वीट किया, ‘मारे जाने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 233 हो गया है।
दीपा ने ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई, ऐसा करने वाली पहली इंडियन जिम्नास्ट
देश की टॉप जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसके साथ ही वे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गई हैं। 22 साल की दीपा ने रविवार को रियो डि जनेरियो में अंतिम क्वालीफायर और ओलंपिक टेस्ट इवेंट में प्रभावी प्रदर्शन किया दीपा ने कुल 52.698 अंक जुटाकर रियो ओलंपिक में अपनी जगह पक्की की।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
