जानिए क्यों आज के दिन मनाया जाता है ‘वेटरन्स डे’

इंडियन आर्मी चीफ एमएम नरावने ने चौथे आर्म्ड फोर्सेज वेटेरेंस डे पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जल्द ही सैन्य पुलिस में महिलाओं की भर्ती को भी शामिल किया जाएगा। इसके तहत कुल 1700 महिलाओं को सेना में भर्ती होने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा 101 महिलाएं 06 जनवरी, 2020 से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर चुकी हैं।

बीते मंगलवार को चौथे आर्म्ड फोर्सेज वेटेरेंस डे के मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह , चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवाने जयपुर में थे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को आर्मी चीफ ने संबोधित करते हुए कहा, ‘रिटायरमेंट के बाद भी पूर्व सैनिक अलग-अलग क्षेत्रों के जरिए राष्ट्र निर्माण में लगे रहते हैं। इन दिग्गजों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है और हमेशा रहा है।

पिछले साल, हमने 240 अधिकारियों और 11,500 जेसीओ को सेनानिवृत्ति के बाद नौकरी पाने में मदद की थी।’ उन्‍होंने आगे बताया कि, ‘हम 1700 महिलाओं को कॉर्प्स मिलिट्री पुलिस में शामिल कर रहे हैं।’

इसके अलावा सेना ने ये भी प्रस्ताव दिया कि  1965 और 1971 के फाइटर्स को पेंशन दी जाए। 

क्यों मनाया जाता है वेटेरेंस डे

सेना की तरफ से 14 जनवरी, 2020 को फील्ड मार्शन केएम करिप्पा के सेवानिवृत्त को पूर्व सैनिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। करिअप्पा सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे और वो 1949 में सर फ्रांसिस बुचर से प्रभार लेकर देश के पहले कमांडर-इन-चीफ बने थे। वेटेरेंस डे के बाद 15 जनवरी को आर्मी डे के रूप में मनाया जाता है। इसके उपलक्ष्य में दिल्ली में परेड और अन्य सैन्य झाकियां निकाली जाती हैं, जिसमें आर्मी कमांड के सभी यानि छहों मुख्यालय भी शामिल किए जाते हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.