फसल को बचाने का किसान का आइडिया कर गया कमाल, खेत बन गया सेल्फी प्वाइंट

आपने 'एक अनार सौ बीमार' वाली कहावत जरूर सुनी होगी। इसका मतलब होता है कि अनार में इतने गुण होते हैं कि सिर्फ एक अनार से ही सौ लोगों की बीमारी ठीक हो सकती है। अब इस कहावत में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं पता, लेकिन कर्नाटक में एक ऐसा मामला जरूर सामने आया है, जिसमें अनार ने कई लोगों को सेल्फी लेने वाला बीमार बना दिया।
दरअसल, कर्नाटक के एक किसान ने अपनी अनार की फसल को तेज धूप से बचाने के लिए उसे रंग-बिरंगी साड़ियों से ढक दिया और इसके बाद जो हुआ वह आश्चर्यजनक था। इस खेत के रास्ते से गुजरने वाले लोगों को ये साड़ियों से ढके ये पेड़ इतने भा गए कि यहां सेल्फी लेने के लिए लोगो की लाइन लगने लगी। इन दिनों कर्नाटक में मुंदरगी और गडग के बीच यात्रा करने वालों के लिए किसान वेंकटेश बी का अनार का खेत सेल्फी पॉइंट बन गया है। लोग यहां विशेष रूप से रुककर सेल्फी क्लिक कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : किसानों के लिए अच्छी खबर: स्काईमेट ने बताया, इस बार नहीं पड़ेगा सूखा

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, कर्नाटक के किसान वेंकटेश ने 10 एकड़ जमीन पर अनार की खेती की है। इस जमीन को उन्होंने दस साल के लिए लीज पर लिया है। वह ड्रिप तकनीक से इस खेत की सिंचाई भी कर चुके हैं, लेकिन कर्नाटक में तापमान अभी से काफी बढ़ गया और फसल को तेज धूप से बचाना जरूरी हो गया है। इसलिए उन्होंने अपनी पूरी फसल को ढकने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: आरबीआई ने किसानों को दिया तोहफा, बिना गारंटी के मिलेगा लोन

पहले तो वेंकटेश ने फसल को ढकने वाली नेट के बारे में पता किया, लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा थी। 10 एकड़ खेत की फसल को ढकने के लिए उन्हें करीब 1 लाख 20 हजार रुपये खर्च करने पड़ते और इस नेट को सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए वेंकटेश ने कुछ और ट्राइ करने का सोचा और उनके दिमाग में साड़ियों को इस्तेमाल करने का आइडिया आया। उनके खेत में अनार के 4,500 पौधे हैं इनको ढकने के लिए उन्होंने इतनी ही यानि 4500 पुरानी साड़ियां खरीदीं। एक साड़ी की कीमत 16 रुपये थी। वेंकटेश ने अपने सभी पौधों को साड़ियों से और फलों को अखबार से ढक दिया। उनका ये आइडिया काम कर गया और अब उनकी फसल अच्छी तरह फल-फूल रही है। वेंकटेश ने 10 से 12 लाख की लागत लगाकर फसल उगाई है, जिससे उन्हें 55,000 से 60,000 प्रति टन कमाई की उम्मीद है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
