इंडियावेव से जुड़ें
देश विदेश

कर्नाटक में तीन महीने से अधिक समय तक चले चुनाव अभियान के बाद शनिवार को मतदान हो रहा है। 222 सीटों पर सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। दोपहर 3 बजे तक लगभग 56 फीसदी मतदान हो चुका था। कर्नाटक में 2600 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदाता सुबह से ही अपने-अपने घरों से निकल चुके हैं। शनिवार को राज्य की 224 में से 222 सीटों पर मतदान जारी हैं। हम्पीनगर में एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी और कांग्रेस के वर्कर्स भिड़ गए। यहां सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। राज्य के 4.97 करोड़ मतदाता 2600 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला बटन दबाकर करेंगे। मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं जबकि 200 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के एक दिन बाद शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं माओवादी पार्टी के प्रमुख प्रचंड के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर विचारों का आदान प्रदान किया। मोदी नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और नेपाली कांग्रेस के दूसरे सदस्यों से मिले। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा , ‘‘ राजनीतिक क्षेत्र के तमाम पक्षों के साथ मुलाकात, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और नेपाली कांग्रेस के दूसरे सदस्य काठमांडो में प्रधानमंत्री मोदी से मिले। मजबूत भारत - नेपाल संबंधों को व्यापक राजनीतिक समर्थन हासिल है। पीएम मोदी ने अपने दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत मंदिर दर्शन से की। मुक्तिनाथ मंदिर के बाद पीएम मोदी काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा की। पशुपतिनाथ मंदिर की विजिटर्स बुक में पीएम मोदी ने संदेश भी लिखा। उन्होंने कहा कि यह मंदिर भारत और नेपाल के लोगों की साझा धार्मिक विरासत का प्रतीक है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा प्रस्तावित 100-बॉल क्रिकेट टूर्नमेंट को लेकर सावधान रहने की जरूरूत है। हालांकि गांगुली देखना चाहते हैं कि यह किस तरह से अस्तित्व में आता है। गांगुली ने कहा, 'यह हकीकत में 16.3 ओवर का खेल है। 50 ओवर से क्रिकेट 20 ओवर तक आया और अब लगभग साढ़े 16 ओवर तक। मुझे लगता है कि उनके दिमाग में ओवरों की वजह 100 की संख्या है। हमें देखना होगा कि क्रिकेट और कितना छोटा होता है।'