जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा: गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर, कई लोग ज़िंदा जले

जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। एक गैस टैंकर और ट्रक में टक्कर के बाद स्लीपर बस समेत कई वाहनों में आग लग गई। हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई तो 42 अन्य बुरी तरह झुलस गए। घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब हादसे के वक्त का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आसमान तक आग की लपटें उठ रही हैं। सैकड़ों पक्षी जल गए। गैस टैंकर में धमाके के बाद 300 मीटर के दायरे में मौजूद सभी गाड़ियों में आग लग गई।

सबसे पहले जानते हैं कि कैसे हुआ हादसा

एलपीजी से भरा टैंकर अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहा था। भांकरोटा में डीपीएस स्कूल के सामने से टैंकर यू-टर्न ले रहा था, तभी जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने गैस के टैंकर के नोजल में टक्कर मार दी। नोजल से करीब 18 टन गैस हवा में फैल गई और 200 मीटर का एरिया गैस का चैंबर बन गया। इसके कछ सेंकेंड बाद ही टैंकर में जोरदार धमाका हुआ और आसपास के गाड़ियों में आग फैल गई।

100 मीटर दूर थी कच्चे तेल की पाइपलाइन

गेल इंडिया के डीजीएम (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि हादसा स्थल से करीब 100 मीटर दूर कच्चे तेल की पाइपलाइन भी है, लेकिन वो सेफ है। यहां बीपीसीएल का एलपीजी से भरा टैंकर जा रहा था, जिसे लोडेड कंटेनर ने आकर टक्कर मारी, जिससे लिक्विट रूप में एलपीजी निकल कर फैल गई। इस वजह से पूरा एरिया आग का गोला बन गया।

सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के कारण जब एलपीजी बाहर आई तो उसने अपने आप आग पकड़ ली, क्योंकि जब टक्कर लगी तो स्पार्क हुआ था। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल घटनास्थल पर पहुंचे, जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जानकारी ली।

भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा,

जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।

स्लीपर बस में सो रहे यात्री झुलसे

घटना को लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह हमें पीड़ा पहुंचाता है। जब हम घायलों से मिले, तो पता चला कि स्लीपर बस में सो रहे यात्री कैसे आग की चपेट में आ गए, इससे पहले कि वे जाग पाते। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जो घायल यहां लाए गए हैं, उनकी हालत गंभीर है, उन्हें जल्द से जल्द ठीक करें। 20-25 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। प्रशासन और सरकार उनके इलाज के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही है।

सरकारों को पहले से ही इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए। यह राजस्थान और पूरे देश के लिए बहुत बड़ी घटना है। हमें इससे सबक लेना चाहिए, उच्च स्तरीय समिति से जांच करानी चाहिए और फिर सरकार को इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाने चाहिए…हम ऐसी घटनाओं के सामने एकजुट (सरकार/प्रशासन)खड़े हैं। जहां भी जरूरत होगी, हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे…ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बोले- बहुत बड़ा हादसा है, इससे सबक लेना चाहिए

हादसे में घायलों से मिलने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये बहुत दर्दनाक स्थिति है। राजस्थान और पूरे देश को इससे सबक लेना चाहिए। किसी भी तरह की मदद  के लिए हम सरकार के साथ खड़े हैं। सीएम भी अस्पताल आकर गए, ये अच्छी बात है, वे प्रदेश के मुखिया हैं। किसी को आर्थिक मदद की जरूरत हो तो हम सब साथ में खड़े हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से फोन पर ली जानकारी

अमित शाह ने भजनलाल शर्मा से फोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह जानकारी देते हुए लिखा-

राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार के मुआवजे की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। पीएम ने कहा-

राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाखरुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताते हुए कहा-

जयपुर में हुई सड़क दुर्घटना के कारण अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करती हूं। उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं! मेरी प्रार्थना है कि घायल हुए लोग शीघ्र ही स्वस्थ हों।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोल ने कहा-

जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंताजनक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.