हवाई यात्रा का टिकट बुक करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लीजिए

अगर आप रेल से यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के नाम से जरूर वाकिफ होंगे। अब आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों के लिए एक और खुशखबरी लेकर आया है। रेलवे की खानपान व पर्यटन शाखा आईआरसीटीसी ने अपने जरिए हवाई टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को मुफ्त यात्रा बीमा की सुविधा देने की घोषणा की है। यह बीमा 50 लाख रुपये तक का होगा।
यह खबर भी पढ़ें- IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में यात्रियों को मिलेगी ये नई सुविधा
50 लाख रुपये तक का मिलेगा बीमा
इस मामले में आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक एमपी मल्ल ने जानकारी दी है कि यात्रियों को 50 लाख रुपये तक का यह यात्रा बीमा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मुहैया कराया जाएगा। इससे यात्री बेफिक्र होकर अपनी यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। इसका प्रीमियम आईआरसीटीसी अपने कमीशन में से खुद ही उठाएगा। उन्होंने कहा कि हम यात्रियों को अपने जरिए हवाई टिकट बुक कराने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। प्रबंध निदेशसक ने बताया कि मुफ्त बीमा की यह सुविधा सभी श्रेणियों के यात्रियों को मिलेगी। इसमें घरेलू व इंटरनेशनल, दोनों तरह की फ्लाइट के टिकट पर यह सुविधा ग्राहकों को दी जाएगी।
इस तरह से करानी होगी बुकिंग
अभी तक आईआरसीटीसी के माध्यम से रेल संबंधी एक्टिविटीज ज्यादा होती थीं। लेकिन अब आईआरसीटीसी ने हवाई यात्रा की ओर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। अब इसके जरिए हवाई टिकट भी बुक किए जा सकते हैं। आईआरसीटीसी की वेबसाइट से करीब 6 हजार हवाई टिकट रोजाना बुक कराए जा रहे हैं। मुफ्त में बीमा सुविधा दिए जाने से टिकट बुक कराने की संख्या में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद रहेगी।
यह भी पढ़ें : कौन हैं IMF की पहली महिला चीफ इकोनॉमिस्ट बनने वाली गीता गोपीनाथ
निजी कंपनी पर जताया भरोसा
आईआरसीटीसी ने ग्राहकों को मुफ्त बीमा देने के लिए निजी क्षेत्र की कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के साथ पार्टनरशिप की है। अभी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रेल टिकट बुक कराने पर भी यात्री को बीमा की सुविधा मिलती है, लेकिन इसके लिए उसे 10 लाख रुपये तक के बीमा पर 49 पैसे अतिरिक्त खर्च करने पड़ते हैं। वहीं अभी हवाई टिकट के लिए यह सुविधा फ्री रहेगी, लेकिन भविष्य में इसके लिए भी शुल्क लिया जा सकता है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
