दुबई में इतनी कम कीमत में मनाएं नए साल का जश्न, ऐसे बुक कराएं पैकेज

नए साल के मौके को खास बनाना चाहते हैं तो इंडियन रेलवेज कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपके लिए कुछ खास लेकर आया है। IRCTC के नए पैकेज के जरिए आप बेहद किफायती दाम पर दुबई की सैर कर सकते हैं। इस पैकेज में आपको प्रमुख जगहों की सैर कराई जाएगी। IRCTC ने पैकेज का नाम डैजलिंग दुबई रखा है। पैकेज को आप IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से बुक करा सकते हैं। इस टूर की शुरुआत अगले साल होगी। आप 19 जनवरी, 14 फरवरी और 30 मार्च को प्रस्तावित इस पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं। अभी IRCTC की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस पैकेज में केवल 41 सीटें ही मौजूद हैं। इसमें दुबई के अलावा आबु धाबी की सैर कराई जाएगी। डैजलिंग दुबई पैकेज के रुपये की बात करें तो यह बेहद ही किफायती है। इसमें 5 रात और 4 दिन के लिए आपको 50000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
इन जगहों की कराई जाएगी सैर
इस पैसा वसूल पैकेज में आपको दुबई की प्रसिद्ध जगहों जैसे बुर्ज खलीफा, दुबई मॉल, दुबई म्युजियम, डेजर्ट सफारी, मिरैकल गार्डन, धो क्रूज के अलावा आबु धाबी में शेख जायद मस्जिद, फेरारी वर्ल्ड, मॉल ऑफ एमिरेट्स, सबसे बड़े थीम पार्क्स व स्नो पार्क की सैर कराई जाएगी। 19 जनवरी वाले इस पैकेज को अगर आप तीन लोगों के ग्रुप में बुक कराते हैं तो इसकी कीमत 49 हजार 990 रुपये पड़ेगी। वहीं अकेले पैकेज बुक कराने पर इसकी कीमत 62 हजार 690 रुपये पड़ेगी। 14 फरवरी के लिए पैकेज बुक कराने की दर 48 हजार 190 रुपए व 59 हजार रखी गई है। 30 मार्च से शुरू हो रहे पैकेज की कीमत 47 हजार 590 रुपये व 58 हजार 590 रुपये रखी गई है। इस पैकेज को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com/tourpacakage के माध्यम से बुक कराया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें- 7 साल का बच्चा एक साल में कमा रहा है 155 करोड़ रुपये, करता है ये काम
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
