Home /
top-story-of-the-day /
irctc big announcement after lockdown two money will be back due to corona
कोरोना : लॉकडाउन-2 के बाद अब IRCTC का बड़ा ऐलान, पैसे होंगे वापस
Posted By: Ashutosh Ojha
Last updated on : April 16, 2020

कोरोना से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉक डाउन - 2 के बाद अब रेलवे (irctc) से एक अच्छी खबर आ रही हैं। रेलटिकट ऑनलाइन (online rail ticket) बुक करने वालों के लिए ये अच्छी खबर है।
जैसे ही आप आईआरसीटीसी की वैबसाइट खोलेंगे तो आपको स्क्रीन पर एक चेतावनी नजर आएगी। ये चेतावनी आपको हिन्दी और इंग्लिश दोनों में देखने को मिलेगी।
चेतावनी में कहा गया है कि कोविड-19 के कारण अगली सलाह तक सभी ट्रेनों के लिए बुकिंग निलंबित कर दी गयी है।
भारतीय रेलवे द्वारा 3 मई 2020 तक रद्द की गयी ट्रेनों के लिए, पूर्ण वापसी irctc द्वारा स्वचालित रूप से प्रदान की जाएगी। उपयोगकर्ताओं को अपने ई-टिकट को रद्द करने की आवश्यकता नहीं है। पूर्ण किराया वापस उन उपयोगकर्ताओं के खातों में जमा किया जाएगा, जहां से भुगतान किया गया। आगे कहा गया है कि एसी कोचों में कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं होंगे।
आपको बता दें कि 25 मार्च से 14 अप्रैल तक चलने वाला 21 दिन का लॉकडाउन अब 3 मई तक बढा दिया गया है। इस दौरान ट्रेनों और हवाई यात्रा पूरी तरह से बंद रहेंगी। सभी यात्री ट्रेनें तीन मई तक के लिए कैंसल कर दी गयी हैं। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने एक संदेश सोशल मीडिया पर दिया है।
मंत्रालय ने ट्वीट किया कि इस संबंध में गलत जानकारी न फैलने दें। लॉकडाउन बढने के ऐलान के बाद रेलवे ने एक बयान में कहा कि रद्द की गयी ट्रेनों के लिए पहले से आरक्षित टिकटों का पूरा रिफंड मिलेगा।
#irctc
#bigannouncement
#lockdowntwo
#money
#willbeback
#duetocorona
#coronanewsinhindi
#latesthindinews
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
