इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में तेलंगाना की 14 वर्षीय अनुषा ने मचाया धमाल

तेलंगाना की रहने वाली 14 वर्षीय अनुषा यनम की लघुफिल्म को 20वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चुन लिया गया है। मात्र 11 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म 'दोस्थ' बनाकर अनुषा ने सभी का दिल जीत लिया है। इस फिल्म के जरिये उसने समाज में व्याप्त ऊंच-नीच की जातिगत समस्या को बेनकाब करते हुए इस सभ्य समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अनुषा ने इस फिल्म को अपनी इस छोटी सी जिंदगी में मिले कड़वे अनुभवों को ध्यान में रखकर बनाया है। जी हां, यह फिल्म उसके जीवन में घटी सच्ची घटना पर आधारित है।
अपनी जिंदगी का दर्द फिल्माया
इस फिल्म में दो दोस्तों की कहानी को दर्शाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि वे दोनों ही अलग-अलग जाति के हैं। उनकी दोस्ती पर बचपन में ही जाति की शापित छाया पड़ जाती है। कहानी में काफी उतार-चढ़ाव दिखाया गया है। दरअसल, अनुषा ने यह फिल्म अपनी जिंदगी में आई जातिगत समस्या को झेलने के बाद बनाया है। यही कारण है कि वह हकीकत के काफी करीब फिल्म बनाने में कामयाब हुई है।
बता दें कि अनुषा छुआछूत की समस्या के चलते ही मात्र पांचवीं तक ही शिक्षा ग्रहण कर पाई है। यह और भी ज्यादा आश्चर्य देने वाली बात है कि वह अपने परिवार में पहली ऐसी महिला सदस्या है जो पांचवीं तक पढ़ाई करने में सफल हो सकी है।
179 फिल्मों को पछाड़ने में रही कामयाब
बता दें कि फिल्मों का चयन करने वालों ने अनुषा की फिल्म को 179 फिल्मों में से चुना है। अनुषा अदिलाबाद के इकोड़ा गांव की रहने वाली है। उसकी फिल्म में सभी पात्र समाज में पिछड़े पायदान पर खड़े लोगों में से चुने गए हैं। इस फिल्म का निर्माण करने के लिए अनुषा ने तेलंगाना सोशल वेलफेयर आवासीय शिक्षण संस्थान के कई स्कूलों के बच्चों से मदद ली है। ऐसे में अपनी फिल्म का चयन होने पर अनुषा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
