जम्मू-कश्मीरः LoC पर फायरिंग, भारतीय जवानों ने ढेर किये 5 पाकिस्तानी सैनिक

जम्मू-कश्मीरः LoC पर फायरिंग, भारतीय जवानों ने ढेर किये 5 पाकिस्तानी सैनिक
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से हो रहे लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन का भारतीय सेना भी करारा जवाब दिया है। सेना की फायरिंग में पाकिस्तान के 5 सैनिक मारे गए हैं। साथ ही जवानों ने पाकिस्तान की एक चौकी को भी तबाह कर दिया है। हालांकि इस दौरान दोनों ही ओर से भारी गोलाबारी हुई। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने दो पाकिस्तानी मोर्टार की पोजिशंस का पता लगाया, उन्हें निशाना बनाया और नष्ट कर दिया। आपको बता दें कि राजौरी और पुंछ इलाके में पिछले करीब 24 घंटे से लगातार गोलीबारी जारी थी। इस बीच भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, जिसमें उनके जवान ढेर हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देवा गांव के आस-पास पाक सैनिक मारे गए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की कई पोस्ट भी तबाह की गई हैं। वहीं पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। त्राल के लाम गांव में हुई इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान घायल हो गया। गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा के पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बॉर्डर के जरिए आतंकियों की घुसपैठ कराने को लेकर पाकिस्तान लगातार गोलीबारी करता रहता है। भारत भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रहा है।
पत्नी के निधन के बाद अस्पताल में भर्ती हुए पूर्व US राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश का रक्त में संक्रमण का इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में उनकी पत्नी बारबरा बुश का निधन हुआ है। बुश अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश (2001-2009) के पिता हैं। बुश के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 93 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की सेहत में सुधार हो रहा है। उन्हें रविवार को ह्यूस्टन मेथोडिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने शनिवार को ही अपनी पत्नी बारबरा का अंतिम संस्कार किया था। बारबरा का निधन मंगलवार को हुआ। अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला व साक्षरता के प्रसार के लिए काम करने वाली बारबरा बुश का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। बारबरा बुश के परिवार में उनके पति व पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश, बेटे व पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश तथा नील मार्विन और जेब, बेटी डोरोथी बुश कोच और 17 पोते-पोतियां, नाती-नातिन हैं। साल 2001 में जब जॉर्ज डब्ल्यू बुश राष्ट्रपति बने, अमेरिकी इतिहास में बारबरा बुश एकमात्र ऐसी महिला बनीं, जिन्होंने अपने जीवनकाल में अपने पति और बेटे को राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होते देखा।
जल्द ही मां बनने वाली हैं सानिया मिर्जा, हाल ही में बताया था अपने बच्चे का सरनेम
भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ ही सानिया ने यह कंफर्म कर दिया कि वह जल्द ही पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बच्चे की मां बनने वाली हैं। फोटो में उन्होंने साथ-साथ यह भी बता दिया कि बच्चे का सरनेम क्या होगा। इस फोटो में फैमिली वार्डरोब की तस्वीर है, जिसमें एक तरफ सानिया का वार्डरोब है तो दूसरी तरफ शोएब मलिक का वार्डरोब और बीच में बेबी का वार्डरोब, जिसमें छोटे कपड़े और दूध की बोतल रखी गई है। इस फोटो के साथ कैप्शन दिया गया है, बेबी मिर्जा मलिक। यानी सानिया के बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक होगा। हाल ही में सानिया ने अपने बच्चे के सरनेम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। सानिया ने गोवा फेस्ट 2018 में लैंगिक पक्षपात पर एक परिचर्चा के दौरान कहा, "मैं आपको "एक राज की बात बताती हूं। मेरे पति और मैंने इस पर बात की है। हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा तो उसका सरनेम मिर्जा-मलिक होगा और हम दोनों एक बेटी चाहते हैं।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
