रेलवे ने किए नियमों में बदलाव, यात्रियों को मिलेगा ये फायदा

भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल से कई सारे बदलाव किए हैं जिससे रेल यात्रियों को काफी फायदा होगा। रेलवे आज से संयुक्त पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (PNR) जारी करेगा। इसमें अगर किसी यात्री को दो ट्रेनों से यात्रा करनी है, तो उसके नाम पर संयुक्त PNR जनरेट किया जाएगा।
इस नियम के लागू होने के बाद अगर यात्रियों की पहली ट्रेन में देर होती है और इस कारण उनकी अगली ट्रेन छूट जाती है तो उनके दूसरी ट्रेन के पैसे पूरे वापस मिलेंगे। नए नियम के अनुसार, अब यात्रियों को दूसरे टिकट का पूरा पैसा रिटर्न होगा भले उन्होंने अपने दोनों टिकट में जानकरी सही दी हो। इसके अलावा पहले टिकट का गंतव्य स्थल और दूसरे टिकट के द्वारा यात्रा शुरू करने की जगह एक होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: loksabha elections 2019: कुछ इस तरह इंडियन रेलवे करेगा वोटरों को जागरूक
अभी ये हैं नियम
अभी तक के नियम के अनुसार अगर यात्री एक यात्रा के लिए 2 ट्रेन बुक करते हैं तो यात्रियों के नाम पर 2 पीएनआर नंबर जेनरेट होते हैं। यह पीएनआर नंबर वह यूनीक कोड होता है जिससे ट्रेन और यात्री की जानकारी मिलती है लेकिन अब 2 पीएनआर को लिंक कर दिया जाएगा यानी संयुक्त पैसेंजर नेम रिकॉर्ड जारी होगा। नया नियम लागू होने से अब पहले की तुलना में रिफंड मिलना आसान हो जाएगा।
रिफंड के ये हैं नियम
इसके लिए जरूरी है कि दोनों टिकट में पैसेंजर की डिटेल एक जैसी होनी चाहिए।
ये नियम सभी लोगों के लिए मान्य होंगे।
जिस स्टेशन पर पहली ट्रेन पहुंची है और जिस स्टेशन से दूसरी ट्रेन पकड़नी है दोनों स्टेशन एक होने चाहिए।
रेलवे ने इसके लिए नया फॉर्म भी जारी किया है जो कि जल्द ही सभी स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे ये नियम सभी क्लास पर लागू होंगे।
यह खबर भी पढ़ें- आईआरसीटीसी की इस सुविधा से अब कैंसिल नहीं कराना पड़ेगा ट्रेन टिकट
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
