इस भारतीय ने फेसबुक में पकड़ी बड़ी खामी, मिला 1.38 लाख रुपये का इनाम

सोशल मीडिया साइट फेसबुक यूजर्स के बीच में काफी लोकप्रिय है। फेसबुक कंपनी समय-समय पर कई नए फीचर्स जोड़ती रहती है। साथ ही दिक्कतों को लगातार दूर किया जाता रहता है, जिससे यूजर्स को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके लिए कंपनी तमाम एक्सपर्ट को रखती हैं, जो मोटी सैलरी लेकर बग्स को दूर करते हैं। लेकिन हिमाचल के शिमला में रहने वाले एक भारतीय साइबर एक्सपर्ट ने फेसबुक में सिक्योरिटी बग ढूंढकर फेसबुक की टीम को चौंका दिया है। यह युवक हिमालच के बिलासपुर के रहने वाले शशांक मेहता हैं। फेसबुक ने शशांक के काम से खुश होकर उन्हें 1 लाख 38 हजार रुपए की इनामी राशि भी है। उन्हें हॉल ऑफ फेम में 15वीं रैंक दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें- ऑर्गेनिक खेती से महिला किसानों का जीवन सुधारा, अब अमेरिका ने किया सम्मानित
सिक्योरिटी फीचर्स में पकड़ा बड़ा बग
शशांक काफी अच्छे साइबर एक्सपर्ट हैं। उन्होंने फेसबुक के सिक्योरिटी फीचर्स में कुछ खामियां निकाली हैं। शशांक बताते हैं उन्होंने फेसबुक की सिक्योरिटी टीम को फेक अकाउंट के संबंधित बग के बारे में एक रिपोर्ट भेजी थी। उन्होंने टीम को बताया था कि इस बग के जरिए फेसबुक की ओर से ब्लॉक किए गए फेक अकाउंट से भी फोटो, मैसेज व पोस्ट शेयर की जा सकती हैं। उन्होंने टीम को समझाया कि कैसे ब्लॉक यूजर्स सिक्योरिटी चेक को साइड कर पोस्ट क्रिएट कर सकता है। उनके इस मेल को जांचने के बाद फेसबुक ने भी स्वीकार किया कि यह बग मौजूद था और सिक्योरिटी के लिहाज से एक बड़ा खतरा था।
यह खबर भी पढ़ें- भारतीय मूल की युवतियों ने किया बड़ा काम, मिला 17 लाख रुपये का इनाम
एमसीए के स्टूडेंट रहे हैं शशांक
बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर के रहने वाले शशांक ने जालंधर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से एमसीए किया है। उनके पिता यशपाल मेहता और मां ममता मेहता हैं। उन्होंने गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में नेटवर्क एडमिन की भी जॉब की है। हालांकि साइबर सिक्योरिटी के अपने शौक के चलते उन्होंने इस जॉब को छोड़ दिया था। अब वह बड़ी वेबसाइट व सोशल मीडिया साइट्स पर बग्स ढूंढने का काम करते हैं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
