17,000 फीट ऊपर फंसा हेलीकॉप्टर निकाल लाई सेना, बनाया विश्व रिकॉर्ड

भारतीय सेना के पराक्रम के किस्से अक्सर सुर्खियां बनते रहते हैं। हाल ही में सेना ने फिर एक कारनामा कर दिखाया है। इस बात के लिए तो सेना के नाम एक और विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। सेना के पायलट और तकनीशियन सियाचिन ग्लेशियर में 17,000 फीट की ऊंचाई पर एक साल से बर्फ में फंसे हेलीकॉप्टर को सुरक्षित निकाल लाए हैं।
खबरों के मुताबिक, इस साल जनवरी में एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर 74 किलोमीटर लंबे सियाचिन ग्लेशियर में भारी बर्फबारी वाले इलाके में फंस गया था। इस हेलीकॉप्टर को सियाचिन ग्लेशियर इलाके में देखरेख के लिए लगाया गया था। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके बाद खांडा नाम की पोस्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पायलट ने हेलीकॉप्टर को बर्फ पर लैंड तो करवा दिया लेकिन वह उसे हेलीपैड तक नहीं पहुंचा सका।
यह भी पढ़ें : इस पुल पर उतर सकेंगे लड़ाकू विमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देश को समर्पित

जनवरी से ये हेलीकॉप्टर खांडा पोस्ट इलाके में ही अटका था। जुलाई तक काफी कोशिश की गई कि इसे वहां से वापस लाया जाए लेकिन ये सारी कोशिशें बेकार हो गईं। हालांकि जुलाई आखिर में सेना के हाथ कुछ सफलता लगी, बेहद मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद सेना के पायलट और तकनीशियनों की एक टुकड़ी हेलीकॉप्टर के क्षतिग्रस्त हिस्सों को दुरुस्त करने में सफल रही। इसके बाद ही अब इसे बेस कैंप तक लाना संभव हो सकता था।

अब सेना इस हेलीकॉप्टर को 17 हजार फीट की ऊंचाई निकाल लाई है जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। भारत उन कुछ देशों में से एक है, जो इतनी ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले चीता और चेतक हेलीकॉप्टर 23 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरते हैं। चेतक और चीता फ्रांसीसी हेलीकॉप्टर हैं। मशीन हैं, यहां तक कि फ्रांस भी इतनी ऊचाई पर इनका इस्तेमाल नहीं करता है, जहां गलती करने की संभावना न के बराबर होती है।
यह भी पढ़ें : ये है दुनिया के सबसे लंबे बाल वाली लड़की, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
