वाघा बॉर्डर पहुंचे अभिनंदन, तिरंगा हाथों में लिए लोग स्वागत को तैयार

विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंच गए हैं। उनके स्वागत में अटारी बॉर्डर पर लोग हाथों में तिरंगा लिए खड़े हैं।
विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करने के लिए भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी वाघा बॉर्डर पहुंच चुके हैं। रिपोर्टस की मानें तो अमृतसर हवाई अड्डे से विमान के जरिए अभिनंदन को पालम एयरपोर्ट लाया जाएगा। उनके स्वागत के लिए वाघा पर लोग ढोल-नगाड़ों के साथ तैयार खड़े हैं। तमिलनाडु में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पर गर्व है। अटारी-वाघा सीमा पर रोजाना होने वाला बीटिंग रिट्रीट समारोह को आज इसी वजह से रद्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: अपने वीर सपूत का 'अभिनंदन' करने वाघा बॉर्डर पर उमड़ा सैलाब, देखें फोटोज
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने कहा- अभिनंदन वर्तमान आज भारत लौटेंगे, सही वक्त नहीं बता सकते। दिल्ली से आई वायुसेना अफसरों की टीम उन्हें रिसीव करेगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि अगर वे वाघा बॉर्डर पर कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिसीव करेंगे, तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी।
अमेरिका ने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंपने के पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया है। गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनकी रिहाई का एलान किया था। इमरान खान ने कहा था कि वो भारतीय पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा करेंगे।
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के सामने झुका पाक, कल भारत में होगा 'अभिनंदन'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
