जल्द ही एयर फोर्स वन से यात्रा करेंगे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति, होंगे पूरी तरह से सुरक्षित

भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला एयर इंडिया वन अब और सुरक्षित और मजबूत होगा। इसमें लगभग 19 करोड़ डालर रुपए अनुमानित है, इसके लिए अमेरिका भारत की मदद करेगा।
यहां उसी एयर फोर्स वन की बात हो रही है जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास अपना निजी विमान है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस उनका ऑफिस भी है। ये भी एयर फोर्स वन की तर्ज पर तैयार विमान लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्ररेड काउन्टर्मेशर होगा यानी ऐसी तकनीक जिससे इन विमानों पर मिसाइलों से हमला संभव नहीं होगा। पेंटागन का कहना है यह सौदा भारत के साथ अमेरिकी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा का समर्थन करती है।
ये भी पढ़ें: इसरो ने जीसैट-31 किया लॉन्च, जानिए इससे क्या होगा फायदा
इस रक्षा सौदे से दोनों देशों के बीच संबंधों को और भी मजबूती प्रदान होगी। अमेरिका के इस कदम से भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के विमानों की सुरक्षा अभेद होगी। अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (सीएससीए) ने बुधवार को अमेरिकी संसद को जानकारी दी कि राष्ट्रपति डोनाल्डन ट्रंप ने ‘लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर (लैरकैम) और ‘सेल्फ-प्रोटेक्शन सुइट्स’ (एसपीएस) की बिक्री को मंजूरी दे दी है। पेंटागन ने कहा कि यह रक्षा प्रणाली एयर इंडिया वन की सुरक्षा को अमेरिका के एयर फोर्स वन के बराबर ला खड़ा करेगी। इसे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के उपयोग में लाए जाने वाले दो बोइंग-777 विमानों में लगाया जाएगा। भारत सरकार की योजना एयर इंडिया के माध्यम से ऐसे दो बोइंग-777 विमान खरीद करने की है।
ऐसे करेगा विमानों की सुरक्षा
यह सिस्टम बड़े विमानों के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा। चालक दल के एक्शन में आए बगैर यह सिस्टम अपना काम करेगा। पायलट को बस सूचित किया जाएगा कि एक मिसाइल का पता लगाया गया और यह सिस्टम उसे वहीं जाम कर देगा।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
