भारत पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ रोजगार सृजन और विदेशी मुद्रा बढ़ाने के लिए पर्यटन क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रहा है। पर्यटन मंत्रालय के अनुसार भारत में 2023 में 18.89 मिलियन अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का आगमन दर्ज किया गया। 2023 के दौरान पर्यटन के माध्यम से विदेशी मुद्रा आय (एफईई) बढ़कर 231,927 करोड़ रुपये हो गई। उसी वर्ष, लगभग 2509 मिलियन घरेलू पर्यटकों ने विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया। सरकार द्वारा इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसको लेकर कई योजनाएं भी तैयार की गईं हैं। सरकार के इन प्रयासों से न सिर्फ बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भारत आ रहे हैं बल्कि विदेशी मुद्रा आय (एफईई) में भी इजाफा हो रहा है।
पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत 5287.90 करोड़ रुपये की कुल 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें से 75 परियोजनाएं भौतिक रूप से पूरी हो चुकी हैं। मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना को स्वदेश दर्शन 2.0 (एसडी 2.0) के रूप में नया रूप दिया है, जिसका उद्देश्य पर्यटक और गंतव्य-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ टिकाऊ और जिम्मेदार गंतव्यों का विकास करना है। मंत्रालय ने कहा कि एसडी 2.0 के तहत 793.20 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 34 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। मंत्रालय ने प्रसाद योजना के तहत 1646.99 करोड़ रुपये की कुल 48 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें से 23 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।
मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को सहायता योजना के तहत कुल 937.56 करोड़ रुपये की 65 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, इनमें से 38 परियोजनाएं भौतिक रूप से पूरी हो चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि बजट घोषणाओं 2024-25 के अनुवर्ती के रूप में, 23 राज्यों में कुल 40 परियोजनाओं को 150.50 करोड़ रुपये की राशि के लिए मंजूरी दी गई है। पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता (एसएएससीआई) के तहत 3295.76 करोड़ रुपये – देश में प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों के व्यापक विकास और वैश्विक स्तर पर उनकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए राज्यों को 50 साल की अवधि के लिए दीर्घकालिक ब्याज मुक्त ऋण देने के लिए प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों का वैश्विक स्तर पर विकास।
पर्यटन मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 2023 में भारत में करीब 1.89 करोड़ विदेशी पर्यटक आए। इन पर्यटकों के माध्यम से सरकार को करीब 2.32 लाख करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा आय प्राप्त हुई। इस अवधि में करीब 250.9 करोड़ घरेलू पर्यटकों ने भी विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया।