इस शहर में चलेगी देश की पहली वॉटर मेट्रो

आपने मेट्रो ट्रेन की सवारी तो की होगी लेकिन अब जल्द ही आप वॉटर मेट्रो की भी सवारी कर सकेंगे। जी हां दिसंबर से ये सेवा शुरू भी हो जाएगी और इसे लागू करने जा रहा है, कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड। वैसे तो ये योजना अप्रैल से लागू होने वाली थी लेकिन फिर इसे बढ़ाया दिया गया।
अब दिसंबर 2019 में यह सेवा शुरू हो सकती है। वॉटर मेट्रो से द्वीपों पर रहने वाले करीब 1 लाख लोगों को फायदा होगा। यह प्रॉजेक्ट जर्मन की मदद से तैयार होगा। KMRL के डायरेक्टर एपीएम मोहम्मद हैनिश ने बताया कि जनवरी तक मेट्रो का टेंडर दे दिया जाएगा। मेट्रो एजेंसी एक एंटिग्रेटेड वॉटर ट्रांसपॉर्ट प्रॉजेक्ट शुरू कर रही है, जिसकी लागत 819 करोड़ होगी। जर्मनी की कंपनी KfW में 582 करोड़ रुपये लगा रही है। हैनिश ने कहा कि जर्मनी के राजदूत प्रॉजेक्ट की प्रगति से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: 1.11 करोड़ रुपये में भारत में लॉन्च हुई ये शानदार कार, ये हैं फीचर्स
एक लाख लोगों को होगा फायदा
उन्होंने कहा, 'वॉटर स्टेशन तक पहुंचने के लिए बनाई जाने वाली सड़कों पर हमारा ध्यान है। पहले हम इन सड़कों को चौड़ी करेंगे। इससे द्वीपों पर रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा।' वॉटर मेट्रो से द्वीपों पर रहने वाले करीब 1 लाख लोगों को फायदा होगा। इस योजना के अनुसार इस प्रॉजेक्ट में दो तरह की नाव होंगी। इन्हें फाइबर रेनफोर्स्ड प्लास्टिक से बनाया जाएगा। ये नाव इको-फ्रेंडली होंगी और बैटरी से चलेंगी। KMRL ने चार कंपनियों को नौकाएं बनाने का ठेका दिया है। ये नौकाएं एक द्वीप से दूसरे द्वीप तक चलेंगी। 76 किलोमीटर की दूरी में 15 रूट पर नौकाएं चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: आठ धार्मिक नगरियों की सैर कराएगी स्पेशल ट्रेन
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
