कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का महज इतने समय में यह किट लगाएगी पता

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में महज 19 नए मामले सामने आए है। सरकार की बेहतर नीतियों की वजह से कोरोना के मामले ज्यादा प्रकाश नहीं सामने आ रहे हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,71,826 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 19 नये मामले आये है। प्रदेश में अब तक कुल 8,93,54,015 सैम्पल की जांच की गयी है।
सीआरपीएफ शहीद जवानों के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की कर रहा आर्थिक मदद
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 15 तथा अब तक कुल 16,87,480 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 144 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 15,20,024 डोज दी गयी। प्रदेश मंे कल तक पहली डोज 11,76,10,990 तथा दूसरी डोज 5,78,73,591 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 17,54,84,581 कोविड डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।
पहले सरकार माफिया को देती थी संरक्षण और बाहुबलियों को बढ़ावा: पीएम मोदी
नई किट महज दो घंटे में लगाएगी पता
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच में एक बड़ी खबर सामने आ रहे हैं। असम के डिब्रूगढ़ में स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक परीक्षण किट तैयार की है जो दो घंटे के समय में वायरस का पता लगाने में सक्षम होगी। ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी देश में कई राज्यों में सामने आ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 33 मामलों का पता चला है। इसके अलावा कई अन्य मामले भी देश में पता चला है। इस समय बाजार में ऐसी किट उपलब्ध जिसकी मदद से ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने के लिए महज तीन से चार दिन का समय लगता है। अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की तरफ से ऐसी परीक्षण किट विकसित की गई है जो कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता महज दो घंटे में लगा सकती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
