बिना तामझाम शादी कर इस आईएएस ने पेश की मिसाल, करेंगे यह नेक काम

देश को चलाने में आईएएस अधिकारियों की प्रमुख भूमिका होती है। सरकार की नीतियों सही तरीके से लागू करना इन अधिकारियों का काम रहता है। आईएएस अधिकारी बनने के बाद इंसान की लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ जाता है। ऐसे में अगर हम आपको बताएं कि देश में एक आईएएस अधिकारी ने बेहद सादगी के साथ शादी की है, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। हम आज पश्चिमी बंगाल कैडर के आईएएस नवीन चंद्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी शादी में बिना किसी दिखावे के सादे ढंग से सात फेरे लेकर एक नजीर पेश की है। नवीन ने यह सब शादी में होने वाले अनावश्यक खर्चे को बचाकर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए किया है। उनके इस निर्णय की सभी तारीफ कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें- आईएएस आशीष सिंह ने कूड़े के पहाड़ों को हरे-भरे मैदान में बदल दिया
चुरु की इंजीनियर से की शादी
गाजियाबाद के कविनगर के निवासी नवीन चंद्र 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी पोस्टिंग पश्चिमी बंगाल में हुई है। उन्होंने राजस्थान के चुरु की रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंजना से शादी की है। उन्होंने सब-रजिस्ट्रार के ऑफिस में सादगी के साथ अंजना से शादी की। उन्होंने बताया कि आजकल समाज में शादी पर काफी ज्यादा खर्च किया जाता है, यह पूरी तरह से फिजूलखर्ची होती है। इन रूपयों से हम समाज के गरीब लोगों की मदद कर सकते हैं।
इसी सोच के तहत मैंने और अंजना के परिवार ने सादगीपूर्ण शादी करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि जब इस निर्णय के बारे में अपने परिवार के लोगों को बताया तो वह तुरंत राजी हो गए। उनका व अंजना का परिवार इस तरह की शादी का पूरा समर्थन करता है। नवीन के पिता रामदेव ब्रिज कॉरपोरेशन और मां स्वर्णलता भागीरथ सेवा संस्थान में कार्यरत हैं। उनकी बहन नवनीत डॉक्टर हैं, वहीं दूसरी बहन मोहिनी भी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें- राजस्थान की आईएएस ऑफिसर ने तोड़ी जाति की दीवार
गरीब बच्चियों को पढ़ाने में करेंगे मदद
नवीन बताते हैं कि हमारे समाज में गरीब बच्चियों को शिक्षित करना सबसे बड़ी चुनौती है। आज के समय में कई ऐसे परिवार हैं जिनकी सोच रुढ़िवादी है। वह अपनी बच्चियों को पढ़ाना नहीं चाहते। हम चाहते हैं कि ऐसी बच्चियां पढ़-लिखकर समाज में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि वह और उनकी पत्नी अंजना ऐसी बच्चियों को पढ़ाने का काम करेंगे। नवीन का कहना है कि आज भी राजस्थान और कई राज्यों में ऐसे गांव हैं जहां बच्चियों की शिक्षा सही से नहीं हो पाती है।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
