नितिन गडकरी एक बार फिर नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र में 2019 से बेहतर नतीजे आएंगे. पिछली बार यूनाइटेड शिवसेना के साथ मिलकर भाजपा ने चुनाव लड़ा था और 48 में से 41 सीटें एनडीए को मिली थीं. उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए 400 पार करेगा.
नागपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गडकरी ने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि विपक्ष संविधान को लेकर खतरा बता झूठ फैलाकर लोगों को आतंकित करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान की मुख्य विशेषताओं और बुनियादी ढांचे को बदला नहीं जा सकता है। तथाकथित चैनल को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि उन आशंकाओं पर आप क्या कहेंगे, जिसमें कहा जा रहा है कि सत्ता में लौटने पर भाजपा संविधान को बदल सकती है। एक दिन पहले मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल का भी वीडियो वायरल हो रहा है।
राहुल गांधी की दो यात्राओं पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। नागपुर से कांग्रेस ने गडकरी के सामने विकास ठाकरे को उतारा है। जब उनसे पूछा गया कि आप नागपुर में अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी ठाकरे को कैसे आंकते हैं? गडकरी ने कहा कि मुझे यकीन है कि मैं 5 लाख से ज्यादा मतों के रिकॉर्ड अंतर के साथ जीत की हैट्रिक लगाऊंगा।