ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Surgicalstrike, लोगों ने किया वायुसेना को सलाम

पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय वायुसेना ने एलओसी के पार जाकर जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी कैंपों को तबाह कर दिया है।
भारतीय वायुसेना के इस साहस को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई हैशटैग #Surgicalstrike2, #IndiaStrikesBack, Josh, jaish, #airstrike #Balakot, ट्रेंड कर रहे हैं।
वायुसेना के इस काम की सराहना विपक्ष से लेकर कई नामचीन हस्तियां कर रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए वायुसेना को बधाई दी। राहुल गांधी ने लिखा, मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं।
अरविंद केजरीवाल ने लिखा, मैं भारतीय वायु सेना की इस बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करके हमें गौरवान्वित करने का काम किया।
अखिलेश यादव ने लिखा, देश की वायुसेना को शौर्यपूर्ण शुभकामनाएं! हम सब उनके साथ हैं।
अभिनेता अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए सलाम किया।
परेश रावल ने मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'धन्यवाद नरेंद्र मोदी सर और हमारी सेना के बहादुरों को, जय हो'। इसी तरह अन्य सेलेब्स ने ही ट्वीट कर इस जवाबी कार्रवाई की जमकर तारीफ की।
बसपा प्रमुख मायावती ने भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों को सलाम किया और बीजेपी सरकार को ये काम पहले कर देने का तंज भी कसा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
