HAPPY NEW YEAR 2025 : अब से कुछ ही देर में आने वाला है नया साल

घड़ी की सुई अपनी रफ्तार से चल रही है। अब से कुछ ही घंटों में नए साल का आगाज होने वाला है ऐसे में लोग रात 12 बजे का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों ने अभी से जश्न की पूरी तैयारियां भी कर ली है। इधर लोग नए साल का जश्न मनाएंगे उधर प्रशासन ने भी किसी प्रकार की अनहोनी को लेकर कमर कस ली है किसी भी तरह की परेशानी से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

नए साल के पहले दिन घर लाएं ये चीजें

नए साल के पहले दिन घर में मोर पंख, गणेश जी की मूर्ति, दक्षिणावर्ती शंख, महालक्ष्मी यंत्र, घो़ड़े की नाल घर लाना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है इससे घर में सुख समृद्धि आती है। नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।

जनवरी 2025 के व्रत-त्योहार की लिस्ट

3 जनवरी 2025 – पौष विनायक चतुर्थी
6 जनवरी 2025 – गुरु गोबिंद सिंह जयंती
10 जनवरी 2025 – पौष पुत्रदा एकादशी
11 जनवरी 2025 – शनि प्रदोष व्रत
13 जनवरी 2025 – पौष पूर्णिमा व्रत, महाकुंभ शुरू, लोहड़ी
14 जनवरी 2025 – मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण
17 जनवरी 2025 – सकट चौथ
25 जनवरी 2025 – षटतिला एकादशी
27 जनवरी 2025 – मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
29 जनवरी 2025 – माघी अमावस्या, मौनी अमावस्या

शराब पीकर गाड़ी न चलाएं

पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर के विभिन्न बिंदुओं पर चेकपॉइंट बनाए गए हैं, जहां किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए अच्छी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.