अब यहां के सवर्ण युवाओं को मिलेगा आरक्षण का लाभ, आप भी जानें कौन सा है राज्य

संविधान के 124वें संशोधन को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद आज से गुजरात में सवर्णों को आरक्षण का लाभ मिलने लगा है। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने सामान्य वर्ग के गरीबों को आज से आरक्षण का लाभ दिए जाने की घोषणा की है। इस तरह गुजरात पहला राज्य बन गया है जिसने अपने यहां के सर्वणों को आरक्षण का लाभ दिए जाने की घोषणा की है। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को 10 फीसदी आरक्षण दिलाने वाले संवैधानिक संशोधन को मंजूरी दे दी थी। इस आरक्षण का फायदा उठाने के लिए ये भी जानना जरूरी है कि सवर्ण जाति के लोगों को कौन-कौन से कागजात दिखाने पड़ सकते हैं। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी है। नए फार्मूले का लाभ बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर ही दस प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय एक सप्ताह के भीतर इस कानून से जुड़े प्रावधानों को अंतिम रुप प्रदान करेगा।
एक नया प्रावधान जोड़ा गया
संविधान अधिनियम के जरिए संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन किया गया है। इसके जरिए एक प्रावधान जोड़ा गया है जो राज्य को नागरिकों के आर्थिक रूप से कमजोर किसी तबके की तरक्की के लिए विशेष प्रावधान करने की अनुमति देता है। यह विशेष प्रावधान निजी शैक्षणिक संस्थानों सहित शिक्षण संस्थानों, चाहे सरकार द्वारा सहायता प्राप्त हो या न हो, में उनके दाखिले से जुड़ा है।
जानें, किसे मिलेगा लाभ
- सामान्य वर्ग में ऐसे परिवार, जिसकी सालाना आय आठ लाख या उससे कम होगी।
-ऐसे परिवार जिनके पास पांच एकड़ या उससे कम कृषि योग्य भूमि है।
- अगर शहर में रह रहे हैं तो फिर जिनके पास एक हजार वर्ग फीट या उससे कम का फ्लैट है।
-अधिसूचित नगरीय क्षेत्र में जिनके पास 109 गज का प्लॉट है।
-गैर-अधिसूचित नगरीय क्षेत्र में 209 या उससे कम का प्लॉट है।
-इसमें वह भी शामिल होंगे जो अभी तक किसी भी तरह के आरक्षण का लाभ नहीं पा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें- IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में यात्रियों को मिलेगी ये नई सुविधा
यह हैं जरूरी कागजात
आय प्रमाण पत्र
सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ उठाने के लिए आय प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि आरक्षण का लाभ उन्हीं को जिनकी सालाना आय आठ लाख रुपये से कम है। इससे अधिक आय वाले लोगों को बिल्कुल ही आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
जाति प्रमाण पत्र
अब सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ उठाने के लिए जरूरी यह होगा कि उनके पास जाति का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। सवर्ण जाति के प्रतियोगियों को कभी भी जाति प्रमाण पत्र लगाने की जरूरत नहीं होती इसलिए ज्यादातर लोगों के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं होता है। अब उन्हें बनवाना ही पड़ेगा।
बीपीएल कार्ड
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ उठाने के लिए जरूरी होगा, वह साबित करें कि सवर्णों में भी पिछड़े हुए हैं। ऐसे में अगर बीपीएल कार्ड है तो आपके लिए यह कार्ड बेहतर साबित हो सकता है। इस कार्ड के होने की वजह से लाभ आसानी से मिल जाएगा।
पैन कार्ड
वैसे, पैन कार्ड आज के समय में सभी नौकरी और सेवाओं के लिए अनिवार्य कर दिया गया है, अगर आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द ही इसके लिए अप्लाई कर दें। इसका पाने के लिए शिक्षा और नौकरी में अब पैन कार्ड लगाना अनिवार्य होगा।
आधार कार्ड
आरक्षण का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड होना भी बेहद जरूरी है। यह भारतीय नागरिक होने की पहचान के तौर पर दिखाया जाता है। आधार कार्ड के जरिए आपकी पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है इसलिए इसे नौकरी में अनिवार्य कर दिया गया है।
इनकम टैक्स रिटर्न
अगर आप सामान्य वर्ग के आरक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं तो इनकम टैक्स रिटर्न के कागजात भी रखने होंगे। फॉर्म 16 के जरिए आप इस बात का प्रमाण दे सकते हैं कि आपकी आय आठ लाख रुपये से कम है और आप आरक्षण के दायरे में आते हैं।
पासबुक की कॉपी
सवर्ण आरक्षण का लाभ उठाने के लिए पासबुक की कॉपी अपने साथ रखें। पासबुक के तीन महीने के इस्टेटमेंट आपको दिखाने पड़ सकते हैं। इससे आपकी आय के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।
जनधन योजना से जुड़ें
पिछड़े सवर्णों को अगर आर्थिक आधार पर नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण चाहिए तो जनधन योजना के तहत बैंक अकाउंट होना चाहिए। जनधन योजना के तहत उन्हीं खाताधारकों को लाभ मिलता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
