पुलवामा हमले के बाद जवानों सुरक्षा व्यवस्था में किया गया ये बड़ा बदलाव

पुलवामा पर सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद सरकार ने सैनिकों की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने अब अर्धसैनिक बलों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा की घोषणा कर दी है।
बता दें कि अभी तक अर्धसैनिक बलों को हवाई सफर नहीं मिलता था बल्कि उन्हें सड़क के रास्ते से ही यात्रा करनी पड़ती थी लेकिन केन्द्र सरकार का ये फैसला सैनिकों की सुरक्षा व्यवस्था में अहम है। गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक दिल्ली-श्रीनगर, श्रीनगर-दिल्ली, जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-जम्मू के बीच किसी भी यात्रा के लिए हवाई सफर कर सकेंगे। पुलवामा हमले के बाद कई मीडिया संस्थानों के जरिए यह बात सामने आई थी कि अर्धसैनिक बल ने एयर ट्रांजिट की मांग की थी, लेकिन इसे मंजूर नहीं किया गया था। इसके जवाब में गृहमंत्रालय ने कहा था कि सीआरपीएफ ने ऐसी कोई मांग नहीं की थी।
ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों के बच्चों को एलन नि:शुल्क कराएगा तैयारी
केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के सभी जवानों पर सरकार का यह आदेश लागू होगा। इनमें कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई से लेकर अन्य वे सभी कर्मी शामिल हैं, जिन्हें अब तक हवाई यात्रा करने का अधिकार नहीं था। इस आदेश से अर्ध सैनिक बलों के 7,80,000 जवानों को लाभ होगा। गृह मंत्रालय ने इस फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया गया है। आदेश के मुताबिक जवान ड्यूटी के दौरान यात्रा करने के अलावा छुट्टी पर श्रीनगर से वापस जाने या फिर आने के लिए भी हवाई यात्रा कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: सीआरपीएफ ने कश्मीर में बदले वाहनों के आने-जाने के नियम
पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद कश्मीर आने-जाने के दौरान मूवमेंट के नियम बदले जाएंगे। सीआरपीएफ अब अपने काफिले के मूवमेंट के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी और सुरक्षा की नजर से नए फीचर्स और नियमों को लागू करेगी। रविवार को सीआरपीएफ के डीजी आर.आर भटनागर ने एक बयान में कहा कि हमने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर में बदलाव करने का फैसला लिया है। कश्मीर आने और जाने के दौरान हम काफिलों की मूवमेंट में नए फीचर्स को शामिल करेंगे.' यह बदलाव अधिक सुरक्षात्मक होगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
