गूगल बंद करने जा रहा अपनी यह सोशल नेटवर्किंग साइट, आज ही डिलीट कर दें डाटा

अगर आप सोशल नेटवर्किंग साइट्स का प्रयोग करते हैं तो आपको गूगल की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट के बारे में जरूर पता होगा। लंबे समय तक यूजर्स के दिलों पर राज करने वाली इस एप्लीकेशन को गूगल ने 01 सितम्बर 2014 को बंद कर दिया था। गूगल ने अपनी दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस को भी 28 जून 2011 को लॉन्च किया था। अब गूगल प्लस भी बंद होने जा रही है। हालांकि कंपनी ने इसको पिछले साल अक्टूबर 2018 में ही बंद कर दिया था, लेकिन अब कंपनी 02 अप्रैल 2019 से इसके कंज्यूमर वर्जन को बंद करने जा रही है। कंपनी ने अपने एक आधिकारिक बयान में यूजर्स को नसीहत दी है कि वह अपने डाटा को सेव कर लें, जल्द ही वह अपनी ओर से डाटा डिलीट का प्रोसेस शुरू करने जा रही है।
यह भी पढ़ें:- अंतरिम बजट 2019 : 12 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पैसा पहुंचाएगी सरकार
कंपनी ने की आधिकारिक घोषणा
कंपनी ने ऐसा यूजर्स की सुरक्षा का हवाला देते हुए करने की बात कही है। इससे पहले गूगल प्लस के 5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स के डाटा की सुरक्षा में सेंध लग गई थी। इस बारे में कंपनी ने अपने एक ऑफिशल पोस्ट में कंपनी ने कहा कि 2 अप्रैल को आपका गूगल अकाउंट और गूगल प्लस का कोई भी पेज जो आपने क्रिएट किया हो, बंद हो जाएगा। हम यूज़र्स के गूगल प्लस अकाउंट के कॉन्टेंट को डिलीट करना शुरू कर देंगे।
यह भी पढ़ें:- अंतरिम बजट 2019 : 12 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पैसा पहुंचाएगी सरकार
इससे पहले ऑरकुट बंद कर चुका है गूगल
गूगल की पहली सोशल नेटवर्किंग साइट ऑर्कुट भी यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय थी। इसे कंपनी ने 2014 में बंद कर दिया था। गूगल के अनुसार यह सोशल नेटवर्किंग साइट भारत और ब्राजील में सबसे ज्यादा यूज की जाती थी। एक वेबसाइट के मुताबिक इसके 50.6 प्रतिशत यूजर्स ब्राजील के थे। शेष 20.44 प्रतिशत भारत, जबकि 17.78 प्रतिशत यूजर्स अमेरिका के और 0.86 प्रतिशत यूजर्स पाकिस्तान के थे।
गूगल ने ऑरकुट ब्लाग पर बताया है कि पिछले दशक में यूट्यूब, ब्लॉगर और गूगल प्लस विश्व के हर कोने से जुड़े यूजर्स के बीच लोकप्रियता हासिल कर ली थी। फेसबुक ने ऑरकुट को सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। फेसबुक अब विश्व का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है जिसके यूजर्स की संख्या 1.28 अरब है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
