भारत-फ्रांस के बीच 14 समझौतों पर मुहर, मोदी बोले- दोनों देशों के बीच जमीन से आसमान तक सहयोग

सुरेश प्रभु को मिला सिविल एविएशन का अतिरिक्त प्रभार
केंद्र सरकार में टीडीपी कोटे के मंत्री अशोक गजपति राजू के इस्तीफे के बाद सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (नागरिक उड्डयन मंत्रालय) का प्रभार सुरेश प्रभु को दिया गया है। शनिवार को राष्ट्रपति भवन की ओर के कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद राष्ट्रपति ने प्रभु को एविएशन मिनिस्ट्री का अतिरिक्त कामकाज सौंपने के निर्देश दिए। फिलहाल, सुरेश प्रभु के पास कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी है। वे पहले रेलमंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि, पिछले साल रेल हादसों के चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।
ट्विटर के चीफ टेक्नोलाॅजी ऑफिसर बने पराग अग्रवाल, आईआईटी मुंबई के रह चुके हैं स्टूडेंट
आईटी सेक्टर में भारत की कामयाबियों में एक नया चैप्टर जुड़ गया है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने पराग अग्रवाल को अपना नया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) अप्वॉइंट किया है। पराग ने IIT मुंबई से इंजीनियरिंग की है। इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस में पीएचडी अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से की। वैसे तो पराग छह महीने से इस पोस्ट पर काम कर रहे थे। लेकिन, ट्विटर ने उनके नाम का ऑफिशियल एलान अब किया है। पराग, एडम मेसिंगर की जगह लेंगे जो 2016 के आखिर में कंपनी छोड़ गए थे। मेसिंगर पांच साल तक इस कंपनी में रहे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
