यूपी मेट्रो के एमडी रहे कुमार केशव की नई पारी, बने जर्मन कंपनी के सीईओ

यूपी मेट्रो के एमडी रहे कुमार केशव ने अब नई दिल्ली में डॉयचू बान इंजीनियरिंग एंड कंसल्टिंग इंडिया के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। कम्पनी उन्होंने बतौर सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर ज्वाइन की है।  डॉयचू बान (Deutsche Bahn) (DB) एक विश्व प्रसिद्ध जर्मन कंपनी है, जिसके पास दुनिया भर के विभिन्न देशों में रेलवे परियोजनाओं के संचालन और रखरखाव में विशेषज्ञता है। 

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम या एनसीआरटीसी ने हाल ही में 12 साल के लिए 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के संचालन और रखरखाव के लिए डीबी इंडिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत में रेल-आधारित ट्रांजिट सिस्टम आमतौर पर सार्वजनिक संस्थाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जैसे कि दिल्ली मेट्रो, लखनऊ मेट्रो आदि। देश में अब तक इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र की सीमित भागीदारी रही है। 

डॉयचू बान इंजीनियरिंग एंड कंसल्टेंसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड या डीबी इंडिया जर्मनी की राष्ट्रीय रेलवे कंपनी, डॉयचू बान एजी की सहायक कंपनी है। ऑपरेटर के रूप में डीबी की नियुक्ति से भारतीय मेट्रो और रेल ओ एंड एम उद्योग के लिए दुनिया भर में उपलब्ध ज्ञान, सर्वोत्तम अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं और प्रबंधकीय सेवाओं के हस्तांतरण का मार्ग प्रशस्त होगा। रिकॉर्ड समय में लखनऊ और कानपुर मेट्रो को लागू करने के अपने अनुभव के साथ कुमार केशव अब दिल्ली से मेरठ तक भारत के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर के कुशल और लागत प्रभावी संचालन और रखरखाव के लिए भारत में डीबी टीम का नेतृत्व करेंगे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.