केरल के पूर्व सीएम को मिली थी 2.16 करोड़ की रिश्वत

केरल में विपक्षी यूडीएफ सोलर पैनल घोटाले में बुरी तरह फंसता नजर आ रहा
केरल में विपक्षी यूडीएफ सोलर पैनल घोटाले में बुरी तरह फंसता नजर आ रहा है। गुरुवार को मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने सोलर घोटाले के मामले में न्यायिक जांच की कॉपी हंगामे के बीच केरल विधानसभा में पेश की। इसमें ऐसा पाया गया है कि उनके पूर्ववर्ती गठबंधन वाली सरकार ने आरोपी सरिता एस नायर और उनकी कंपनी को लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिये तमाम मदद मुहैया करायी। साथ ही कई कांग्रेसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न के भी गंभीर आरोप सामने आए हैं।
दिल्ली में पांच दिन के लिए सम-विषम
दिल्ली में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से निपटने के प्रयास के तहत एक बार फिर से सम-विषम योजना लागू करने का फैसला किया गया है। यह योजना 13 नवंबर से पांच दिन के लिए लागू होगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह योजना सुबह आठ से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी और महिला चालक और दोपहिया चालक इसके दायरे से बाहर होंगे।
जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण संबंधी प्रक्रिया पूरी होने के करीब
विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि मलेशिया से जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिये सम्पर्क करने के संबंध में आंतरिक कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के करीब है और जल्द ही उसके प्रत्यर्पण के लिये आग्रह किया जायेगा। जाकिर नाईक पर एनआईए ने युवाओं में कट्टरवाद फैलाने का आरोप लगाया है। विदेश मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि कट्टरपंथी इस्लामिक प्रवचनकर्ता को मलेशिया में स्थायी निवास प्रदान किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में 74 प्रतिशत से अधिक मतदान
पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में इस बार अब तक का सबसे अधिक 74।45 प्रतिशत मतदान हुआ जहां भाजपा वीरभद्र सिंह नीत कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य की सत्ता से हटाने के साथ ही नोटबंदी और जीएसटी को लेकर प्रतिद्वंद्वी दलों के हमलों से बचाव का प्रयास भी कर रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने तक 74।.45 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर चुके थे। प्रदेश का इससे पहले सर्वाधिक मतदान रिकार्ड 73.5 प्रतिशत था जो कि 2012 विधानसभा चुनावों में हुआ था।
NGO को पांच लाख डॉलर देकर भारत में 'सहिष्णुता' चाहता है अमेरिका
अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि वह भारत में गैर सरकारी संगठनों को करीब 5,00,000 डॉलर की हालिया घोषित आर्थिक मदद के जरिए वहां 'सामाजिक सहिष्णुता में वृद्धि' करना और भेदभाव एवं 'धर्म से प्रेरित हिंसा' को कम करना चाहता है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने उन संगठनों को आर्थिक मदद मुहैया कराने की गुरुवार को घोषणा की थी, जो भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करने के विचारों और परियोजनाओं के साथ आगे आ सकते हैं।
वियतनाम में भीषण तूफान में 90 से ज्यादा लोगों की मौत
तूफान डामरे से वियतनाम में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुयी है । पिछले कुछ वर्षों में देश में यह सबसे भीषण तूफान है। शनिवार को आए तूफान के कारण दनांग शहर के बाहरी हिस्से सहित वियतनाम का दक्षिण-मध्य तटवर्ती क्षेत्र जलमग्न हो गया। दनांग में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। देश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक तूफान की वजह से 120000 घरों और 250000 हेक्टेयर कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है । दनांग बड़ी तबाही से तो बच गया लेकिन निकटवर्ती ऐतिहासिक शहर होइ अन बाढ़ से प्रभावित हुआ।
सऊदी ने अपने नागरिकों से फौरन लेबनान छोड़ने को कहा
लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल-हरीरी के सऊदी अरब से रहस्यमय तरीके से इस्तीफा देने के बाद मध्य पूर्व में एक बार फिर से तनाव गहरा गया है। सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UEA) ने अपने नागरिकों से फौरन लेबनान छोड़ने और वहां का दौरा न करने को कहा है। लेबनान सरकार के साथ गहराए तनाव के बाद सऊदी अरब सरकार और संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने ये आदेश जारी किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 से 14 नवंबर तक फिलिपीन की यात्रा पर जायेंगे
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 से 14 नवंबर के दौरान फिलिपीन की यात्रा पर जा रहे हैं जहां वे 15वें भारत।।आसियान शिखर सम्मेलन और 12वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों देश आर्थिक संबंधों, वाणिज्य, निवेश, कारोबार, कौशल विकास समेत द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा बनाने पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय में सचिव :पूर्वी: प्रीति सरण ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फिलिपीन के राष्ट्रपति यूटाटे के बीच वार्ता के दौरान दोनों नेता क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषयों तथा साझे हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
एशेज सीरीज में खतरनाक होंगे वार्नर: स्टुअर्ट ब्राड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने आगामी एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को खतरनाक खिलाड़ी करार दिया और स्वीकार किया कि वह उनकी आक्रामकता का सम्मान करेंगे। एशेज सीरीज 23 नवंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगी। ब्राड ने कहा कि वार्नर मैदान पर काफी आक्रामक रहते हैं और टीम के लिये खतरनाक होंगे। ब्राड ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वार्नर जैसे खिलाड़ी के खिलाफ आपको नयी गेंद से काफी तरह की गेंद डालने की कोशिश करनी पड़ेगी क्योंकि तभी आप उसे आउट कर सकते हैं। ’’
लाहौर में इस साल टी20 सीरीज नहीं खेलेगा वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये पाकिस्तान का अपना दौरा स्थगित कर दिया है क्योंकि शीर्ष कैरेबियाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है। सूत्रों ने यह दावा किया। पीसीबी सूत्रों ने कहा कि इस दौरे की योजना अब अगले साल बनायी जायेगी, जब दोनों टीमों के लिये विंडो उपलब्ध होगी क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दौरे के लिये कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
