स्वाति मालीवाल केस में SIT का गठन

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने SIT का गठन किया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बिभव कुमार द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के एक हफ्ते बाद, मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपी गई है।

एसआईटी का नेतृत्व एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) अंजिता चेप्याला कर रही हैं। इस बीच, बिभव कुमार को क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए मुख्यमंत्री आवास ले जाया गया, जबकि मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने कई स्टाफ सदस्यों के बयान भी दर्ज किये हैं। दिल्ली पुलिस शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर बिभव को सीएम आवास पर ले गई थी।

जानकारी के मुताबिक बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल के साथ उनके संबंध और घटना से संबंधित अन्य जानकारी से संबंधित सवाल पूछे गए थे पुलिस करीब एक घंटे तक सीएम कार्यालय के भीतर रहकर जांच करती रही।

बिभव कुमार को 18 मई को अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था और उनके खिलाफ एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 201 (सबूत नष्ट करना) को भी जोड़ा गया है। इससे पहले, रविवार दोपहर सीएम हाउस से अनुमति मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग) को कलेक्ट कर लिया था. गौरतलब है कि पुलिस ने शनिवार को अनुमति इसके लिए मांगी थी लेकिन नहीं मिली।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.