बंगलुरू में ऑर्डर किया खाना, स्विगी ने 12 मिनट में राजस्थान से किया डिलीवर!

फूड डिलीवरी ऐप्स का बिजनेस पिछले कुछ समय में तेजी बढ़ गया है। अकेले रहने वाले लोगों की जिंदगी तो इन ऐप्स ने बहुत आसान कर दी है। जब चाहे, जो चाहे घर बैठे आसानी से मंगा लो, लेकिन इनमें होने वाली गड़बड़ी की खबरें में अक्सर मीडिया में आती रहती हैं। कभी इनका डिलीवरी ब्वॉय चोरी से खाना खाते हुए पकड़ा जाता है तो कभी खाने में कोई कीड़ा निकल आता, पर इस बार कुछ अलग हुआ है। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन खाना मंगाने वाले एक शख्स का ट्वीट वायरल हो रहा है। चेन्नई के भार्गव राजन ने बंगलुरू से खाना ऑर्डर किया और वह ऑर्डर राजस्थान के एक रेस्त्रां ने बुक कर लिया। यही नहीं डिलीवरी ब्वॉय राजस्थान से खाना पहुंचाने के लिए बंगलुरू रवाना भी हो गया और वह भी सिर्फ 12 मिनट में।
दरअसल, यूजर ने पास के रेस्त्रां से 138 रुपये का खाना ऑर्डर किया, लेकिन स्टेटस पर स्विगी पर यह राजस्थान के किसी रेस्त्रां से दिखाने लगा और इसे राजस्थान से बंगलुरू तक पहुंचाने में सिर्फ 12 मिनट का टाइम मैप पर शो हो रहा था। इसके बाद यूजर ने दोनों लोकेशंस के बीच के मैप की फोटो ट्विटर पर शेयर कर स्विगी को टैग किया और लिखा - वॉउ स्विगी। आप किस गाड़ी से आ रहे हैं?
इस ट्वीट से कई लोग असमंजस में पड़ गए, लेकिन इस पर स्विगी ने जो रिप्लाई किया वह कमाल का था और लोग इसे भी खूब शेयर कर रहे हैं। स्विगी ने लिखा - यह शरारतों के भगवान लोकी का काम लग रहा है। लेकिन इस बात को गंभीरता से लेते हुए हमने आपके इश्यू को हाइलाइट कर दिया है। हम इस पर काम कर रहे हैं और कोशिश करेंगे कि भविष्य में इस तरह की गलतियां न हों।
इस ट्वीट पर मजाक करते हुए एक और यूजर ने ट्वीट किया - 138 रुपये के लिए वे राजस्थान से बंगलुरू आ रहे हैं। इसे ही काम के लिए लगन कहते हैं।
इस ट्वीट पर भी स्विगी ने एक फनी रिप्लाई करते हुए कहा - हम अपने ग्राहकों के लिए चांद तक उड़कर जा सकते हैं और वापस आ सकते हैं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
