फेंगल ने बरपाया कहर, तमिलनाडु में भारी बारिश जारी

बंगाल की खड़ी में उठा छकवाती तूफान फेंगल शनिवार को शाम पांडुचेरी के पास तट से टकरा गया। 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली और भारी बारिश हुई। पुंडुचेरी और तमिलनाडू के कई इलाकों में बढ़ जैसे हालात हैं। भारी बारिश के चलते घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है। हवाई अड्डे के दो रनवे और टैक्सीवे के डूबने से 55 उड़ाने रद्द करनी पड़ीं। जबकि 19 उड़ानों को दूसरी जगहों पर डायवर्ट कर दिया गया है। दिन के समय कम से कम 12 उड़ानों में भी देरी हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात फेंगल पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु- पुडुचेरी तटों का पार कर गया है। यह  70-80 किमी प्रति घंटे की हवा की गति से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसका असर से तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी है। IMD ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तमिलनाडु में भारी बारिश

चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण रंगनाथन सबवे पर बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसके असर से तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। यह समुद्री तट वाले अन्य राज्यों में भी असर छोड़ रहा है। पुडुचेरी में चक्रवात फेंगल के दस्तक के बाद कुड्डालोर में बारिश के बीच जलभराव वाले इलाकों में फंसे लोगों को बचाने में NDRF की टीम जुटी है।

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने कहा, “कई सालों के बाद पुडुचेरी में 50 सेंटीमीटर बारिश हुई है, जिसके कारण भयंकर बाढ़ आई है। मैं फिलहाल बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर रहा हूं। बचाव दल बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।”  

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.