
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट शनिवार को पेश हो गया है। इस बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए इसे आम जनता का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को इस जनता जनार्दन के बजट के लिए बहुत बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी बजट को हर भारतीय के सपने को पूरा करने वाला बताया है। उन्होने इसे एक मल्टीप्लायर फोर्स बताते हुए कहा की यह देश में बचत, निवेश और उपभोग को बढ़ाने के साथ विकास को भी तेजी से बढ़ाएगा। बजट में सरकारी खजाने को भरने के बजाए जनता की जेब भरने पर ज़ोर दिया गया है। 12 लाख तक की आय को करमुक्त करने का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि इससे नौकरीपेशा व मध्य वर्ग को बड़ा लाभ होगा।
मोदी के अनुसार यह बजट न सिर्फ वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखता है बल्कि देश को भविष्य की तैयारी करने में भी मदद करने वाला है। उन्होने कहा कि बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। खसतौरपर शिप बिल्डिंग और पर्यटन के लिए की गई घोषणाओं से देश में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। इसके साथ ही नाभिकीय ऊर्जा में निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने को उन्होने ऐतिहासिक बताया। इससे आने वाले समय में सिविल न्यूक्लियर एनर्जी देश का विकास सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होने एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए क्रेडिट गारंटी को दोगुना करने और एससी-एसटी व महिला के नए उध्यमियों के लिए दो करोड़ तक बिना गारंटी के लोन की घोषणा का भी जिक्र किया।
पीएम ने एक करोड़ पाण्डुलिपियों के संरक्षण के लिए ज्ञान भारतम मिशन और भारतीय ज्ञान परंपरा से प्रेरित नेशनल डिजिटल संग्रहालय को विकास भी विरासत भी के मंत्र के अनुरूप अहम बताया कहा कि इससे हमारे परंपरागत ज्ञान अमृत निचोड़ने का काम होगा। इसी तरह से 100 जिलों में सिंचाई व आधारभूत संरचना के विकास और किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को पांच लाख रुपए तक करने को प्रधानमंत्री ने समूची ग्रामीण अर्थव्यवस्थ में नई क्रांति का आधार बनने वाला बताया।