ओमिक्रॉन के कारण मुंबई में धारा 144 लागू, जानिए क्या है आपके शहर का हाल...

ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों मेंं एक बार फिर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक मुंबई में धारा 144 लागू की गई है। मुंबई में कोविड-19 के नए दिशा-निर्देशों और प्रतिबंधों के अनुसार किसी भी तरह के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की मनाही होगी। वहीं इन-हाउस, आउटडोर, रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसोर्ट, क्लबों में किसी भी तरह की पार्टी न करने की सलाह दी गई है। ऐसा करते पाए जाने पर आपको सजा भी हो सकती है।
जनरल रावत का भारतीय सेना में रहा बहुत बड़ा योगदान, जानें क्यों रहे खास
आपको बता दें कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, असम, हरियाणा, केरल, उत्तराखंड सहित केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, दादर व नगर हवेली, दमन दीव में नाइट कर्फ्यू के आदेश पहले से ही लागू किया जा चुका है। आपको बता दें कि सरकारी डाटा के अनुसार अब तक देश मे COVID-19 के कुल मामलों की संख्या 34,822,040 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,860 हो गई है।
'डबल इंजन की सरकार के डबल खाद्यान्न वितरण' का सीएम योगी ने किया शुभारंभ
राज्यों में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले
देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक ओमिक्रॉन के कुल 961 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। जिसमे से ओमिक्रॉन के 320 मरीज ठीक हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली (263) और महाराष्ट्र (252) में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा गुजरात(97), केरल(65), तेलंगाना (62), राजस्थान (69), कर्नाटक (34), तमिलनाडु (45), हरियाणा (12), पश्चिम बंगाल (11), मध्य प्रदेश (9), ओडिशा (9), आंध्र प्रदेश (16), उत्तराखंड (4), चंडीगढ़ (3), जम्मू और कश्मीर (3), उत्तर प्रदेश (2), गोवा (1), हिमाचल प्रदेश (1), लद्दाख (1), मणिपुर (1), पंजाब (1) में ओमिक्रॉन के एक्टिव मामले मिले हैं।
पहले सरकार माफिया को देती थी संरक्षण और बाहुबलियों को बढ़ावा: पीएम मोदी
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
