डीयू : एमए उर्दू के छात्र जल्द ही कबीर के दोहे पढ़ते नज़र आएंगे

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की कार्यकारी परिषद अगर पाठ्यक्रम में प्रस्तावित बदलाव को मंजूरी दे देती है तो विश्वविद्यालय में उर्दू विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी आध्यात्मिक संत कबीर दास के दोहे पढ़ते नजर आएंगे।

अधिकारियों ने कहा कि कला संकाय की ओर से प्रस्तावित संशोधन को यदि मंजूरी मिलती है तो एमए उर्दू के पहले सेमेस्टर के विद्यार्थियों को ‘कबीर वाणी’ के दोहे पढ़ाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य से कला संकाय ने एमए उर्दू के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में दो पाठ्यपुस्तकें शामिल करने का प्रस्ताव दिया है। इन पाठ्यपुस्तकों में अली सरदार जाफरी द्वारा लिखित कबीर वाणी और प्रभाकर मंचवे द्वारा लिखित कबीर शामिल हैं। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, कला संकाय द्वारा अनुशंसित संशोधनों के हिस्से के रूप में छात्रों को पहले सेमेस्टर में ‘कबीर बानी’ से 40 दोहा पढ़ाया जाएगा। अगर मंजूरी मिल जाती है तो पाठ्यक्रम में बदलाव अगस्त में शुरू होने वाले 2024-25 शैक्षणिक सत्र से लागू हो सकते हैं।

कला संकाय ने उर्दू विभाग में पढ़ाए जाने वाले “बेसिक टेक्स्ट “प्रारंभिक उर्दू साहित्य” नामक एक पेपर के पाठ्यक्रम में इन संशोधनों की सिफारिश की है। 19 फरवरी को आयोजित बैठक में संकाय ने परिवर्तन करने का निर्णय लिया। इसे विश्वविद्यालय के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय कार्यकारी परिषद के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा गया है। बैठक 27 जुलाई को होगी।

उर्दू विभाग के कार्यक्रम विवरणिका में कहा गया है कि इस कदम का उद्देश्य छात्रों को दक्षिण और उत्तर भारत की प्रारंभिक साहित्यिक परंपराओं से परिचित कराना है। इसमें कहा गया है, “इस पाठ्यक्रम के पूरा होने पर, छात्र प्रारंभिक साहित्यिक उर्दू परंपराओं के संदर्भ में शास्त्रीय कविता और गद्य को समझने और व्याख्या करने में सक्षम होंगे। कबीर वाणी से 40 दोहों का चयन- जो पाठ्यक्रम की इकाई-1 का हिस्सा बन जाएगा। इससे पहले, छात्रों को इकाई 1 के तहत मुल्ला वजही द्वारा “उप-रस” (पहला भाग) पढ़ाया जाता था। बता दें, प्रस्तावित संशोधनों को डीयू की अकादमिक परिषद ने 12 जुलाई को हुई बैठक में मंजूरी दे दी है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.