उत्तर प्रदेश में नहीं बढ़ेगी कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों की फीस

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस बार अभिभावकों को बड़ा तोहफा दिया गया है। स्कूलों के न खुलने की वजह से इस बार फीस में किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की गई जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि इस बार कक्षा एक से आठ तक स्कूलों की फीस नहीं बढ़ाई। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने फीस बढ़ने या कटौती के सवालों पर विराम लगाते हुए कहा, हमने न पिछले साल फीस बढ़ने दी, न ही इस साल भी फीस बढ़ने देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्राईवेट स्कूल संचालकों की तरफ से ज्यादा फीस ली जा रही है, इसलिए वहां कम करने की जरूरत सुप्रीम कोर्ट ने समझी है।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आगरा में कहा कि 2019 में ही सरकार ने एक्ट लागू किया है। जिसमें स्पष्ट प्रावधान किया गया है कि कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ाएगा। सरकार पूरी तरह से फीस बढ़ाने के खिलाफ है। अगर कोई स्कूल फीस की ज्यादा वसूली करता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की वजह से कोई भी स्कूल छात्र-छात्राओं से किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लेगा। इसके अलावा फीस कटौती नहीं की जाएगी। जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब है या फीस देने में सक्षम नहीं है उनके आवेदनों पर प्रशासन व शिक्षा विभाग सहानुभूति पूर्वक विचार करेगा।
स्पोर्ट कल्चर को प्रोत्साहित करना सरकार की प्राथमिकता: सिद्धार्थ नाथ सिंह
'डेढ़ घंटे ही रखी जाए परीक्षा अवधि'
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि महाविद्यालयों में परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटे से अधिक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए स्वकेंद्र, परीक्षा केंद्रों पर एंबुलेंस तैनात, सीसीटीवी कैमरों की जांच व सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। अधिकारियों के साथ में समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कुलपति से समन्वय बनाकर आगामी परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा के दौरान पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इसके अलावा परीक्षाओं के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त से परीक्षा कराने के संबंध में कहा गया है कि सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके परीक्षाओं को बेहतर तरीके से कराने की रणनीति बनाएं।
यूपी में पांच जुलाई से खुलेंगे सिनेमाघर और जिम, योगी सरकार गांवों में लगवाएगी हेल्थ एटीएम
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
