इस वफादार कुत्ते की कहानी पूरी दुनिया में लोगों को रुला रही है

इंसान और जानवरों के बीच के भावनात्मक रिश्ते की बात करें तो इसे जापानी कुत्ते हचिको की वफादारी के उदाहरण से समझा जा सकता है। अपने मालिक के प्रति हचिको का लगाव इतना ज्यादा था कि उसकी कहानी को आज भी सुनाया जाता है। ब्रेन हेमरेज से हुई अपने मालिक यूनो की मौत के बाद उनका कुत्ता 9 साल तक उसका रेलवे स्टेशन इंतजार करता रहा। खैर हचिको और यूनो की इस कहानी को करीब एक शताब्दी होने जा रही है। लेकिन चीन में हाल ही में एक कुत्ते ने अपनी वफादारी से सबको हचिको की याद फिर से ताजा करा दी है। ये चीनी कुत्ता भी 80 दिनों तक अपने मृतक मालिक का इंतजार करता रहा। उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल चीन में एक कुत्ते के मालिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, उसका कुत्ता भीषण ठंड में करीब 80 दिनों तक व्यस्त सड़क पर मालिक का इंतजार करता रहा। इस वीडियो को एक टैक्सी ड्राइवर ने शूट किया था। जिसे एक चीनी सोशल मीडिया साइट ने पोस्ट किया। देखते ही देखते ये वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो गई। लोगों ने कुत्ते का अपने मालिक के प्रति प्रेम देखकर अपनी संवेदना जाहिर की है।
80 दिनों तक सड़क पर करता रहा इंतजार
यह भी पढ़ें- चला गया 'हमारा बजाज' जैसा शानदार एड बनाने वाला ये मशहूर एड गुरु
आपको बता दें कि चीन के मंगोलिया के हहोत शहर में एक कुत्ता सभी की नजर में आया, जो 21 अगस्त 2018 से सबसे व्यक्त सड़क पर खड़ा रहता था। ये कुत्ता करीब 80 दिनों तक लगातार सड़क पर ही दिखाई देता रहा। बाद में जब लोगों ने कुत्ते के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसके मालिक की मौत सड़क दुर्घटना में उसी जगह हो गई थी। इस कुत्ते की वीडियो को सबसे पहले चीनी सोशल मीडिया साइट सीना वेइबो पर 10 नवंबर को अपलोड किया गया था। इसके बाद से ही इस कुत्ते का वीडियो पूरे विश्व में वायरल होने लगा। लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के चर्चा का भी केंद्र बन गया। कुत्ते के प्रति सहानुभूति रखने वाले लोगों ने कुत्ते के लिए खाना भी रखा, लेकिन कुत्ते ने उसे नहीं खाया। बेहद ठंड में भी कुत्ता 80 दिनों तक अपने मालिक का इंतजार करता रहा।
यह खबर भी पढ़ें- बैंकॉक में अपना रेस्तरां चलाने वालीं गरिमा अरोड़ा से क्यों जलती हैं नामी फूड चेन्स?
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
