डाक टिकट डिजाइन कीजिए और जीतिए 25000 रुपये

अगर ड्राइंग्स और पेटिंग्स बनाना आपका शगल है और आप इसको खूब एन्जॉय करते हैं तो यह बात आपको 25000 रुपये भी जीतने का बेहतरीन मौका दे रही है। भारतीय डाक विभाग आपके हुनर को तराशने के साथ ही आपको 25,000 रुपये जीतने का मौका भी दे रहा है।
गणतंत्र दिवस 2019 डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन
डाक विभाग, संचार मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस 2019 डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस बार प्रतियोगिता का टॉपिक अहिंसा परमो धर्म: रखा गया है। इस प्रतियोगिता का मकसद है कि जो भी बेस्ट ड्राइंग्स और पेटिंग्स चयनित होंगी , उसका प्रयोग संबंधित फिलैटली सामग्री तैयार करने के लिए किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के तहत दो कैटेगरी में आप हिस्सा ले सकते हैं। पहली कैटेगरी 18 वर्ष तक के लोगों के लिए है तो दूसरी कैटेगरी में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं।
अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018
ड्राइंग्स और पेटिंग्स भेजने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018 है। अगर आप भी अपने हुनर का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप adgphilately@indiapost.gov.in पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
ड्राइंग्स और पेटिंग्स आप सहायक महानिदेशक फिलैटली, कमरा संख्या 108, डाक भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली—110001 पर भेज सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
