उत्तर भारत में घने कोहरे की चेतावनी

मौसमी परिस्थितियों में हुए बदलाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को स्माग की चादर कुछ पतली हुई। इस वजह से लोगों को स्माग से थोड़ी राहत मिली और दिन में थोड़ी धूप भी निकली। फिर भी मंगलवार को दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही और एयर इंडेक्स 450 से अधिक रहने के कारण हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में ही बनी रही। एनसीआर के शहरों में गाजियाबाद, गुरुग्राम व हापुड़ में एयर इंडेक्स 400 से अधिक गंभीर श्रेणी में रहा। मंगलवार को गाजियाबाद देश में दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अभी तीन दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रह सकती है।

उत्तर भारत में रहेगा घना कोहरा

उत्तर-पश्चिम की ओर से चलने वाली हवा ने गति पकड़ ली है जिससे कोहरा बढ्ने की स्थिति बन रही है। अभी दिल्ली के आस-पास मौजूद कोहरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर खिसक गया है। अगले दो-तीन दिनों में इसका दायरा और बढ़ सकता है और पूर्वी उत्तर प्रदेश को भी अपनी चपेट में ले सकता है। इस बीच दिल्ली में दो दिनों से फैले स्माग से लोगों को हल्की राहत मिली है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 20 एवं 23 नवंबर टीके पंजाब-हरियाणा के साथ ही उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी दी है। बिहार-झारखंड में बादलों के साथ कोहरा भी छा सकता है। उत्तर भारत के बड़े क्षेत्र में कोहरे के चलते दिन और रात के तापमान में अंतर कम होगा। धूप कमजोर होगी और ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी।   

मौसम में व्यापक विस्तार की स्थिति बन रही है। देश के तीन कोनों पर तीन चक्रवातीय स्थिति विकसित हो रही है। पूर्व में असम, दक्षिण तमिलनाडू और पश्चिम-उत्तर में सेंट्रल पाकिस्तान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर 23 नवंबर से निम्न दबाव (लो प्रेशर) भी बन सकता है। इसके असर से देश के आंतरिक हिस्से का मौसम प्रभावित होगा। दोनों तरफ से आने वाली हवाएं टकराएंगी और वातावरण में नमी की मात्र बढ़ेगी जिससे कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.