16000 पेड़ काटने पर HC ने लगाई रोक, पूछा- क्या यह झेल सकती है दिल्ली

16000 पेड़ काटने पर HC ने लगाई रोक, पूछा- क्या यह झेल सकती है दिल्ली
दक्षिणी दिल्ली में 16 हजार 500 पेड़ों की कटाई के मामले दायर जनहित याचिका पर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों को काटने की योजना के ख़िलाफ़ रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि एनजीटी में मामले की सुनवाई तक रोक लगी रहेगी। वहीं, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने एनबीसीसी के पेड़ काटने पर सवाल उठाए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि आप आवास बनाने के लिए हजारों पेड़ काटना चाहते हैं और क्या दिल्ली ये अफोर्ड कर सकते हैं। वहीं, दक्षिण दिल्ली में पेड़ों के काटे जाने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (एनबीसीसी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) आश्वासन दिया है कि वे चार जुलाई तक पेड़ों की कटाई की कार्रवाई नहीं करेंगे।
चुनाव जीतकर अर्दोआन दूसरी बार बने तुर्की के राष्ट्रपति
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में ही जीत हासिल कर ली है। देश में चुनाव करवाने वाली संस्था के प्रमुख ने यह जानकारी दी है। सरकारी मीडिया के मुताबिक, ज्यादातर वोटों की गिनती हो चुकी है और अर्दोआन को 53 फीसदी जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुहर्रम इंचे को 31फीसदी वोट मिले हैं। तुर्की में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव एकसाथ हुए हैं और अंतिम नतीजे शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले अर्दोआन ने यह भी कहा था कि उनकी एके पार्टी के शासकीय गठबंधन ने संसद में बहुमत सुरक्षित कर लिया है। अभी तक मुख्य विपक्षी पार्टी ने आधिकारिक रूप से हार स्वीकार नहीं की है। इससे पहले विपक्ष ने कहा था कि अभी बहुत सारे वोटों की गिनती बाक़ी है और नतीजे कुछ भी रहें, वे लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। राष्ट्रपति अर्दोआन ने इस बार समय से पहले चुनाव करवाए हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद तुर्की में नया संविधान लागू हो जाएगा, जिससे राष्ट्रपति की शक्तियां बढ़ जाएंगी। आलोचकों का कहना है कि इससे तुर्की में लोकतंत्र कमजोर होगा।
फीफा विश्व कप 2018: हैरी केन की हैट्रिक के दम पर इंग्लैंड ने पनामा को 6-1 से हराया
फीफा विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने अपने कप्तान हैरी केन की शानदार हैट्रिक के दम पर पनामा को 6-1 के बड़े अंतर से हरा दिया। ये इंग्लैंड की ग्रुप मुकाबले में लगातार दूसरी जीत थी। इससे पहल इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को हराया था। दोनों जीत के साथ इंग्लैंड के छह अंक हो गए हैं और दूसरे राउंड में उनकी जगह पक्की हो गई है। इंग्लैंड को नॉकआउट राउंड में जगह बनाने के लिए ना सिर्फ पनामा के खिलाफ जीत हासिल करनी थी बल्कि उसके लिए बड़े अंतर से जीतना भी जरूरी थी। इंग्लैंड के लिए टीम के कप्तान हैरी केन ने जादुई खेल दिखाते हुए तीन गोल किए और पूरी टीम की तरफ से कुछ छह गोल किए गए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
