इलेक्शन कमीशन के ऐलान से पहले ही लीक हुई कर्नाटक चुनाव की तारीख

इलेक्शन कमीशन के ऐलान से पहले ही लीक हुई कर्नाटक चुनाव की तारीख
कर्नाटक चुनाव का बिगुल बज चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐलान किया कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव कराए जाएंगे। यह सिंगल फेज इलेक्शन होगा। इसके साथ ही कर्नाटक में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई। हालांकि मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक विवाद भी पैदा हो गया। दरअसल, उनके ऐलान से पहले ही चुनाव की तारीख लीक हो गई। रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तारीखों की घोषणा अभी नहीं की थी, इससे पहले ही बीजेपी के आईटी हेड अमित मालवीय ने 12 मई को चुनाव और मतगणना 18 मई को, इस घोषणा के साथ ट्वीट कर दिया। पत्रकारों ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही यह मुद्दा उठाया तो मुख्य चुनाव आयुक्त रावत ने साफ कहा कि इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, विवाद बढ़ने पर अमित मालवीय ने ट्वीट डिलीट कर दिया।
भारतीयों के लिए अमेरिकी नागरिकता पाना अब होगा मुश्किल
अब भारत के लोगों का अमेरिका में जाकर बसना या वहां की नागरिकता हासिल करना एक सपना हो सकता है। अमेरिका ने अपने एच1 बी वीजा नियमों में बदलाव कर दिया है। इन नियमों के बदलाव से अब अमेरिका में भारतीय इंजीनियरों की जरूरत कम हो जाएगी। गौर करने वाली बात है कि साल 1990 से पहले चीन और मैक्सिको के बाद भारत ऐसा तीसरा सबसे बड़ा देश है जहां के लोगों को अमेरिका की नागरिकता मिला करती थी। गौरतलब है कि ज्यादातर भारतीयों को कौशल के आधार पर वर्क वीजा मिलता था लेकिन इमीग्रेशन में कमी आने के बाद अमेरिका में भारतीय इंजीनियरों और एमबीए की मांग काफी घट गई है। कंपनियां स्थानीय लोगों को ज्यादा तरजीह देने लगी हैं। इमीग्रेशन वकील मार्क डेविस ने बताया कि जब अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी ने उदारता दिखाई थी तब बड़ी संख्या में भारतीय यहां आन लगे थे।
धोनी के मार्गदर्शन में भारत फिर जीत सकता है वर्ल्डकप : सहवाग
भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने 2019 विश्व कप के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा है कि भारत के आगामी विश्व चैंपियन बनने की पूर्ण सम्भावना है, क्योंकि टीम में प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत के युवा खिलाड़ियों को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। 2011 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में अपना दूसरा विश्व कप जीता था। सहवाग ने कहा कि टीम ने धोनी की रणनीति के बदौलत ही सभी प्रतिद्वंदी टीमों को पटखनी देते हुए विश्व विजेता का ख़िताब अपने नाम किया था। वर्तमान में भारतीय टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के पास धोनी जैसे अच्छे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, जो उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं और उन्हें 2019 के वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए प्रशिक्षित कर सकते हैं।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
