शहीद के पिता ने जो बात कही उसे सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगीं

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले की घटना से पूरे देश में उबाल हैं। लोगों का गुस्सा पाकिस्तान पर निकल रहा है। इस घटना में अभी तक 42 जवान शहीद हो चुके हैं। इन जवानों में बिहार के भागलपुर के रहने वाले रतन ठाकुर भी शामिल थे। उनके शहीद होने की खबर से उनके गांव में मातम का माहौल है। रतन के पिताजी राम निरंजन ठाकुर अपने बेटे की इस शहादत पर जहां गर्व करते हैं, वहीं उनकी भारत सरकार से अपील है कि पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। मीडिया के सामने राम निरंजन ने अपने दूसरे बेटे को भी देश की रक्षा में भेजने की बात कहकर सभी को भावुक कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को झटका, भारत ने खत्म किया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा
जानिए क्या बोले शहीद के पिता
पाकिस्तान को खत्म कर देना चाहिए। हम अपने दूसरे बेटे को भी युद्ध में लड़ने के लिए भेज देंगे। हम इसे भी भारत माता की गोद में देने के लिए तैयार हैं, लेकिन पाकिस्तान को ऐसी धूल चटाइए कि वहां बकरी का एक बच्चा भी जिंदा नहीं रहना चाहिए। हमको भी मौका मिले तो हम बम और बारूद लेकर पाकिस्तान के ऊपर हेलीकॉप्टर से कूद जाएंगे, लेकिन पाकिस्तान का खत्मा जरूर होना चाहिए। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो। एक बेटे को देश के लिए हम न्योछावर कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले के बाद बोले पीएम मोदी, आतंकी संगठन बहुत बड़ी गलती कर गए
आत्मघाती हमले में शहीद हुए थे जवान
15 फरवरी गुरुवार को दोपहर 03 बजकर 20 मिनट पर आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने सीआरपीएफ जवानों के दल में आत्मघाती धमाका किया था। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर यह सबसे बड़ा फिदायीन आतंकी हमला था। हमले में 42 जवान शहीद हो गए थे। वहीं इससे भी ज्यादा बुरी तरह से घायल हैं। इस काफिले में 2500 जवान शामिल थे। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस घटना के बाद से देश के लोगों का खून खौल रहा है। प्रधानमंत्री भी बदला लेने का देशवासियों को भरोसा दिला चुके हैं।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
