कोरोना की लहर: यूपी में 11 अप्रैल तक 8वीं क्लास तक के स्कूल बंद, इन राज्यों में बढ़ी पाबंदियां

कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से राज्य सरकारें परेशान है। कोरोना को काबू करने के लिए सरकारों की तरफ से एक के बाद एक करके तरीकों को अपनाया जा रहा हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने 11 अप्रैल तक के लिए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। योगी आदित्यनाथ ने आज 11 अप्रैल तक के लिए 8वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। इससे पहले 4 अप्रैल तक के लिए ही स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार की तरफ से स्कूलों को बंद करने का लिया गया फैसला निजी और सरकारी सभी स्कूलों पर लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान स्कूलों को परीक्षाएं कराने और ऑनलाइन क्लासेज चलाने की छूट रहेगी। यूपी के अलावा दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
अगर आप दरोगा भर्ती का फॉर्म भरने जा रहे हैं तो जान ले ये खास दस प्वाइंट
दिल्ली में स्कूल बंद, ऑनलाइन ही नया सेशन शुरू
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। लगातार कोरोना के मामलों को बढ़ता देख यहां भी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो गया है, लेकिन यहां पर क्लॉसेज ऑनलाइन ही चलेगी। कोरोना के नए केसों के चलते 8वीं तक के स्कूलों को न खोलने का फैसला लिया गया है। सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले पर दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन ने कहा है कि इस समय जैसे हालात खराब हो रहे हैं, ऐसे में स्कूल नहीं खोलने का एक सही फैसला था, लेकिन सरकार की तरफ से यह कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए भी लागू किया जाना चाहिए।
पंजाब में 10 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने भी अपने यहां पर स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है। यहां पर स्कूल और कॉलेजों को 10 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला हुआ है। बता दें, कोरोना की लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य पंजाब ही है। इससे पहले पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक के लिए ही स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 10 अप्रैल तक का निर्णय लिया है। पंजाब में अधिकारियों का कहना है कि राज्य में मई के मध्य तक ही अब नए मामलों में कमी आने की उम्मीद है। सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना के टेस्ट और वैक्सिनेशन को बढ़ाने का आदेश दिया है।
एमपी में 8वीं तक के स्कूल 15 अप्रैल तक बंद
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भी छोटी कक्षाओं को बंद करने का फैसला लिया है। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 15 अप्रैल तक के लिए 8वीं क्लास तक के स्कूलों पर बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे पहले मध्य प्रदेश में भी 31 मार्च तक का स्कूलों को बंद रखा गया था। सरकार की तरफ से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों की क्लास को 1 अप्रैल से शुरू हो करने का निर्णय लिया है, लेकिन ऑफलाइन क्लास के लिए पैरेंट्स की परमिशन जरूरी होगी।
Bihar Board intermediate result 12th 2021: इंटरमीडिएट का परिणाम जारी, 78.04 फीसदी रहा रिजल्ट

राजस्थान में 5वीं तक के स्कूलों पर रोक
कोरोना के कहर से उत्तर भारत का राजस्थान भी ग्रसित है। यहां पर भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी आ रही है। अब सरकार ने 8वीं, 9वीं और 11वीं क्लास की परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है। हालांकि पिछले दिनों सरकार ने 5वीं तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया था। सरकार की तरफ से अभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है, लेकिन सिर्फ राजस्थान स्टेट एजुकेशन बोर्ड ने 8वीं, 9वीं और 11वीं क्लास की परीक्षा तारीखों का ऐलान ही किया गया है। एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 8वीं की परीक्षाएं 06 मई से, 9वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से और 11वीं क्लास की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू करने का कैलेंडर जारी किया गया है।
महाराष्ट्र के फिर बिगड़ने लगे हालात
महाराष्ट्र में फिर से हालात बिगड़ने लगे हैं। कोरोना वायरस के केस में यहां पर लगातार मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात की वजह से अब पुणे शहर में 3 अप्रैल से शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए 12 घंटे के नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र में रेस्तरां, बार और सिनेमा को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा यहां पर सरकारी बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। अब यहां पर बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से कोई बड़ा निर्णय भी लिया जा सकता है। हालांकि अब तक स्कूलों और कॉलेजों को लेकर को प्रदेशव्यापी आदेश नहीं जारी किया गया है।
SSC MTS Recruitment 2021 : जल्द करें आवेदन, 21 मार्च से नहीं होंगे आवेदन
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
