कोरोना कर्फ्यू में यूपी सरकार ने दी छूट, अब 11 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें व बाजार

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से दुकानों के खोलने व बंद होने का समय बढ़ा दिया है। सरकार की तरफ से बाजारों व दुकानों के रात 11 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है। यही नहीं, सरकार की तरफ से रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस संबंध में सीएम की तरफ से अनुमति दिए जाने के बाद में आदेश जारी कर दिया गया है। यही नहीं, कई राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार की तरफ से सावधानी बरतते हुए काम करने निर्देश दिए गए है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोविड प्रोटोकॉल का बहुत ही कड़ाई के साथ में पालन कराया जाना चाहिए।
सीएम ने टीकाकरण पर दिया जोर
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से टीकाकरण पर जोर दिया गया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोविड से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। ऐसे में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप टीकाकरण के लिए अर्ह लोगों में से 45 फीसदी प्रदेशवासियों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है। टीकाकरण में प्रदेश सरकार की तरफ से विगत दिवस में दो नए रिकॉर्ड बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 33 लाख 42 हजार 360 लोगों ने टीकाकरण किया गया है। यह किसी भी राज्य में एक दिन में हुआ सर्वाधिक कोविड टीकाकरण का रिकॉर्ड है। इसके अलावा प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन 8 करोड़ 8 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ अब तक सबसे अधिक टीकाकरण है। इस प्रक्रिया को और तेज किए जाने की आवश्यकता है।
बाढ़ के राहत व बचाव कार्य की हकीकत जानने पहुंचें सीएम योगी आदित्यनाथ
अब जनजीवन तेजी से हो रहा सामान्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। आज प्रदेश के 28 जनपदों (अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, फतेहपुर, बस्ती, भदोही, बलिया, बिजनौर, हाथरस, चित्रकूट, देवरिया, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, ललितपुर, महोबा, कौशाम्बी, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, शामली, रामपुर, सीतापुर और सोनभद्र) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। अब यह जिले पूरी तरह से कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। प्रदेश में इस समय प्रतिदिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गया है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुई 01 लाख 82 हजार 624 सैम्पल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। अब तक 16 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। उत्तर प्रदेश में इस समय एक्टिव कोविड केस की संख्या 227 रह गई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
