यूपी में कोरोना के बढ़ रहे मामले, बीते 24 घंटे में संक्रमण के आए 383 मामले

देश में कोरोना को मामलों में बढ़ोत्तरी होने की वजह से अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में ही 383 नए कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं।
ओमिक्रॉन के कारण मुंबई में धारा 144 लागू, जानिए क्या है आपके शहर का हाल
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,93,549 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 383 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,31,08,435 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 31 तथा अब तक कुल 16,87,859 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1211 एक्टिव मामले हैं।
जनरल रावत का भारतीय सेना में रहा बहुत बड़ा योगदान, जानें क्यों रहे खास
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 11,93,522, डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 12,80,30,367 तथा दूसरी डोज 7,34,19,690 लगायी गयी हैं तथा अब तक कुल 20,14,50,057 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।
'डबल इंजन की सरकार के डबल खाद्यान्न वितरण' का सीएम योगी ने किया शुभारंभ
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
